Trending: सोशल मीडिया क्यूट जानवरों और पक्षियों के वीडियो से भरा पड़ा है कारण कि इनके वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो पेंगुई (Penguin) का इन दिनो वायरल हुआ है जिसमें छोटे से पेंगुइन को सड़क पर लोगों के पास जाते दिखाया गया है. इसकी हरकतें बड़ी प्यारी होती हैं.
फेसबुक पर शेयर किए एक वीडियो में नन्हें पेंगुइन को दिखाया गया है जो लोगों पास बड़े आराम से घूमता रहता है. इतना ही वो बिना किसी रुकावट के उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाता है. अपनी अकेले की फोटो भी एक जगह खड़े होकर खिंचवाने में उसे कोई तकलीफ नहीं होती है. ये पेंगुइन लोगों के साथ बहुत फ्रेंडली रहता है.
वीडियो देखें:
लिटल पेंगुइन को मिले मिलियन व्यूज
इस क्यूट वीडियो को फेसबुक पेज The Hurtt Twins पर शेयर किया गया है. पोस्ट करते समय वीडियो को एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है, "Friendly Little Penguin." वीडियो को ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद 34 लाख (3.4 million views) यूजर्स इसे देख चुके हैं और 379k यूजर्स ने वीडियो को पसंद भी किया है. वीडियो को 34 हजार यूजर्स ने ऑनलाइन शेयर भी किया है. पेंगुइन की क्यूट हरकतें यूजर्स को अपना दीवाना बना रही है.
ये भी पढ़ें:
Watch: ऑर्डर डिलीवर करने घोड़े पर निकला Swiggy डिलीवरी बॉय, वीडियो वायरल
Watch: फल बेचने का ये स्टाइल है बिल्कुल विचित्र, यूजर्स के उड़े होश