Viral Video: कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए शख्स ने की सिकाई, यूजर्स ने कहा- रियल हीरो
Viral Video: सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुत्ते को ठंड से बचने के लिए आग सेंकते देखा जा सकता है. इस दौरान एक शख्स उसकी मदद करते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिल पिघल गया.
![Viral Video: कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए शख्स ने की सिकाई, यूजर्स ने कहा- रियल हीरो A man can be seen warming a dog over a fire to keep it from Cold Viral Video Viral Video: कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए शख्स ने की सिकाई, यूजर्स ने कहा- रियल हीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/dc312b4803bc58e35ee73454c9959a231674383729160212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dog Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर दिलों को पिघला देने वाले वीडियो की भरमार देखी जा रही है. जिसे देखने के बाद यूजर्स खुद को इसे दोबारा देखने और दोस्तों संग शेयर से रोक नहीं पाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जब एक शख्स सड़क किनारे आवारा फिरने वाले कुत्ते को ठंड से बचाते देखा गया.
इन दिनों पहाड़ी राज्यों में गिर रही बर्फ के कारण मैदानी इलाकों के साथ ही देश का उत्तरी इलाका ठंड की चपेट में है. जिसके कारण सड़क किनारे रहने वाले लोगों के साथ ही घरों में रहने वालों को ठंड से बचने के लिए घरों में अलाव जलाते देखा जा रहा है. हाल ही में ऐसे ही एक शख्स को सड़क किनारे अलाव जला कर उसे तापते देखा गया. इस दौरान उसके पास कुछ बच्चे और एक कुत्ता भी नजर आया.
View this post on Instagram
आग सेंक रहा कुत्ता
आमतौर पर सड़कों पर आवारा फिरने वाले कुत्ते सर्दियों के दिनों में बेघर होने के कारण खुद को गर्म रखने में सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में सड़क किनारे आग जला कर ताप रहे शख्स को देख यह कुत्ता उस शख्स के पास पहुंच जाता है. इसके बाद जो होता है वह सभी का दिल जीत लेता है. दरअसल वीडियो में आग ताप रहा शख्स अपने हाथों को आग में सेक कर उसकी गर्मी कुत्ते के शरीर पर सेंकते नजर आ रहा है.
वीडियो को मिले 1.2 मिलियन व्यूज
कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए उसे ऐसा करते देख यूजर्स का दिल पिघल गया है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर ऋतिका नाम की एक युवती ने अपनी प्रोफाइल पर शेयर किया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख 62 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं कुत्ते को सर्दी से बचा रहे शख्स को सभी रियल हीरो बुला रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः इस दीवार पर पेशाब करना पड़ेगा भारी, बाउंस होकर खुद पर ही आएंगी छींटे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)