Viral News: हर इंसान अपने सुरक्षित भविष्य के लिए बीमा (Insurance) करवाता है ताकि कल उसे किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े. लेकिन, एक शख्स ने बीमा के पैसों के लिए ऐसी हरकत की जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उसने बीमा के पैसों के लालच में ट्रेन के सामने जानबूझकर लेटकर अपने दोनों पैर काट लिए ताकि उसे बीमा पॉलिसी के पैसे मिल सके. लेकिन, हैरानी की बात यह रही कि सालों बाद भी उसे बीमा का पैसा नहीं मिल सका. इस शख्स में एक दो नहीं बल्कि 14 बीमा पॉलिसी ले रखी जिसकी टोटल रकम 23 करोड़ रुपये थी.


न्यूज़ पोर्टल 'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हैरान कर देने वाला मामला हंगरी के Nyircsaszari शहर का है. मामले पर सुनवाई करते हुए डिस्टिक कोर्ट जज ने कहा कि सैंडर (Sandor Cs) नाम का शख्स £2.4 मिलियन करीब 23 करोड़ 97 लाख रुपये की लालच में ट्रेन के आगे जानबूझकर लेट गया और अपने दोनों पैर करवा लिए. बता दें कि यह घटना साल 2014 की है जब 54 साल की उम्र में सैंडर ने अपने दोनों पैर खो दिए. अब वह कृत्रिम अंगों का उपयोग कर रहा है और व्हीलचेयर के सहारे है.


पैर कट जाने के बाद सैंडर ने बीमा कंपनियों से पैसों के लिए संपर्क किया लेकिन, बाद में उसकी चोरी पकड़ी गई. जब सैंडर का पैर कटा उसके कुछ दिन पहले ही उसने 14 उच्च जोखिम वाली जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) ली थी. जब यह बात बीमा कंपनी को पता चली तब उन्हें शक हुआ और उन्होंने बीमा का पैसा देने से इनकार कर दिया इसके बाद वह कोर्ट पहुंचा जिसमें कोर्ट का फैसला कंपनियों के हक में आया. मामले पर सैंडर ने कहा कि उसने यह जानबूझकर नहीं किया है. उसका पैर कांच के टुकड़े पर फिसल गया और वह अपना संतुलन खोकर ट्रेन की पटरी पर गिर गया. इसमें उसके दोनों पैर चले गए. 


ये भी पढ़ें-


इस देश में है एक अनोखा द्वीप जहां सिर्फ रहती हैं महिलाएं, पुरुष प्रधान समाज को दे रही चुनौती!


Jackpot Prize: बेटे के कहने पर मां ने खरीदा लॉटरी टिकट, बाद में लग गया 30 लाख का Jackpot!