Trending: आजकल लोग वायरल (Viral) होने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन क्या कोई इस हद तक भी जा सकता है ये आप कभी सोचा भी नहीं सकते हैं. वॉशिंगटन में एक आदमी सारी हदें तोड़ते हुए क्रेन पर चढ़ गया और उसमें चढ़ने के बाद बचे हुए कपड़े भी उतार डाले और लोगों से पूछा, "Are you not entertained"


वीडियो में दिख रहा ये आदमी वाशिंगटन स्क्वायर पार्क पहुंचता है और सारे सुरक्षा घेरे तोड़ता हुआ एक क्रेन (Crane) पर सवार हो जाता है.जब वह मेहराब के बगल में कोंडोर क्रेन पर चढ़ गया तो ये आदमी पहले से ही बिना शर्ट पहने (Shirtless) हुए था. इस आदमी ने क्रेन को मंच की तरह इस्तेमाल करते हुए उस पर खड़ा हो गया और उसने अपने बाकी बचे कपड़े भी हटा दिए और इस अज्ञात आदमी ने वहां मौजूद भीड़ चिल्लाकर पूछा, "क्या आपका मनोरंजन नहीं हो रहा है?"


वीडियो देखें:







न्यू यॉर्क पोस्ट ने बाद में बताया कि नग्न आदमी को सुरक्षा के लिए नीचे लाया गया और घटनास्थल पर गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच सैकड़ों लोग इस आदमी का उपद्रव देखने के लिए एकत्र हो चुके थे. जानकारी के अनुसार इस आदमी ने नग्न अवस्था में चिल्लाते हुए वहां से कूदने की भी धमकी दी थी. पुलिस और दमकलकर्मी के मौके पर पहुंचने पर दर्शकों ने उस आदमी को किनारे से हटने के लिए कहा. अगर वह कूदता या गिर जाता, उसके लिए एक बड़ा एयरबैग फुलाकर उसकी सुरक्षा के इंतजाम किए गए.  बाद में, इस आदमी को मनाने में कामयाब रहे ताकि उसे सुरक्षित रूप से पकड़ सकें और रोक सकें.


आपको बता दें कि "Are you not entertained?" 2000 की फिल्म "Gladiator" से रसेल क्रो (Russell Crowe) की प्रतिष्ठित पंक्ति (Famous Dialogue) है.


ये भी पढ़ें:


Free Food: ऐप में आई गड़बड़ी का हजारों कस्टमर ने उठाया फायदा, मुफ्त में ऑर्डर किया खाना-शराब


Pakistan: पाकिस्तानी पत्रकार ने कैमरे के सामने लड़के को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो