साइकिल चलाते-चलाते हवा में उड़ गया बंदा, नहीं यकीन तो Video देख लो
Viral Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स साइकिल का पैडल पूरा जोर लगाकर मार रहा है ताकि वो हवा में उड़ सके और ऐसा होता भी है. वीडियो देखकर विश्वास हो जायेगा.
Trending Flying Cycle Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी बहुत हैरतअंगेज वीडियो सामने आ जाते हैं, जिनमें लोगों की क्रिएटिविटी और कारनामें देखकर यूजर्स दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुछ लोग `फ्लाइंग साइकिल` पर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी इस क्रिएटिविटी की तारीफ करना नहीं भूलेंगे.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस रोचक वीडियो को बीते 11 दिसंबर को मोहम्मद जमशेद नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक शख्स एयरपोर्ट रनवे पर पूरी ताकत लगाकर साइकिल पर पैडल मार रहा है ताकि वह हवा में ऊपर उड़ सके. वीडियो में आप इस शख्स को साइकिल का पैडल मारकर हवा में उड़ने की कोशिश करते हुए देख सकते हैं. साइकिल के साथ ही प्लेन जैसे विग्स जुड़े हुए हैं, जिससे ये पता चलता है कि ये हवा में उड़ने वाली है.
वीडियो देखिए:
This guy just tried to fly a plane while riding a bicycle! Talk about multi-tasking! #crazy #aviation pic.twitter.com/3CtrzWI6G9
— Mohamed Jamshed (@jamshed_mohamed) December 10, 2022
वीडियो ने किया यूजर्स को इंप्रेस
इस शॉकिंग क्लिप को ट्विटर पर "@jamshed_mohamed" नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि, 'साइकिल चलाते हुए इस शख्स ने प्लेन उड़ाने की कोशिश की." वीडियो देखने के बाद ऑनलाइन इस क्रिएटिविटी से हैरान हैं और साइकिल को हवा में उड़ता हुआ देख शॉक्ड भी हैं. कई यूजर ने कमेंट बॉक्स पर अपने तरह तरह के विचार और आइडिया भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, इसको इसमें एक इंजन लगा देना चाहिए था.
ये भी पढ़ें:
कभी उल्लू तो कभी शेर बन जाती है ये लड़की..! Video देख पब्लिक बोली- ये जानवर है या इंसान..?