Trending News : देश में जहां अब भी लाखों लोग ऐसे हैं जो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे और इसकी एक भी डोज नहीं लगवाई है, वहीं एक शख्स ऐसा भी है, जिसने इसकी 1-2 नहीं बल्कि 11 डोज लेने का दावा किया है. बिहार (Bihar) के पुरैनी में रहने वाले 84 साल के इस शख्स का दावा है कि वह 12वीं बार भी कोरोना (Corona) वैक्सीन लगवाने जा रहा था, लेकिन इस बार उसकी चोरी पकड़ी गई और वह ऐसा नहीं कर पाया. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला.
बिहार की है घटना
जानकारी के मुताबिक, ब्रह्मदेव मंडल मधेपुरा जिले (Madhepura District) के पुरैनी प्रखंड के तहत आने वाले औराय गांव में रहते हैं. उनका कहना है कि वह 11 बार वैक्सीन ले चुके हैं और इतनी बार टीका लगवाने से उनकी कई बीमारी खत्म हो गई. वह जैसे-जैसे टीका लगवाते गए, उनकी पुरानी बीमारियां (Diseases) खत्म होती गईं. इसे देखते हुए ही उन्होंने इतनी बार टीका लगवा लिया.
ये भी पढ़ें : Watch : निकाह पर दूल्हे को बार-बार गले लगाकर बधाई दे रही थीं 'मोहतरमा', बुर्का हटाने पर खुला असली राज
अलग-अलग सेंटरों पर लगवाए टीके
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रह्मदेव मंडल ने कोरोना के ये 11 टीके पिछले 10 महीनों के अंदर ही लगवाए है. पकड़े जाने से बचने के लिए वह 10 अलग-अलग सेंटरों (Vaccination Centre) पर गए. रविवार को ब्रह्मदेव 12वीं डोज लगवाने चौसा में एक वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे थे. वहां लोगों ने उन्हें पहचान लिया और उनकी चोरी पकड़ी गई. इस तरह का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें : Trending News: इस CEO ने खरीदा लॉस एंजिल्स का सबसे महंगा घर, कीमत 1000 करोड़ रुपये
सभी डोज की है जानकारी
ब्रह्म देव मंडल ने स्थानीय मीडियो को बताया कि 13 फरवरी 2021 को उन्होंने पहली बार कोरोना का टीका लगवाया था. इसे उन्होंने पुरैनी के पीएचएससी में लगवाया था. दूसरी डोज उन्होंने 13 मार्च को इसी पीएचसी में ली. तीसरा टीका उन्होंने19 मई 2021 को ओराय उप स्वास्थ्य केंद्र में लिया. चौथा डोज भूपेंद्र भगत के कोटा में लगे शिविर के दौरान लिया. इसके बाद पांचवी खुराक एक स्कूल में लगे कैंप में ली. वह कहते हैं कि छठा डोज 31अगस्त 2021 को नाथ बाबा में लगे कैंप में लिया. 7वां टीका 11 सितंबर 2021 को बड़ी हाट स्कूल पर लगवाया और आठवीं डोज 22 सितंबर 2022 इसी स्कूल में ली. उन्होंने 9वीं खुराक 24 सितंबर को और दसवीं खुराक खगड़िया जिला के परबत्ता में ली. वैक्सीन की 11वां डोज उन्होंने भागलपुर के कहलगांव में ली.
अधिकारी ने कहा, होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले का खुलासा होने के बाद मधेपुरा के सिविल सर्जन (Civil Surgeon) एम.एन. शाही का कहना है कि आईडी बदलकर बार-बार वैक्सीन लेना नियमों के खिलाफ है और इस संबंध में उनपर मामला दर्ज किया जाएगा. ब्रह्म देव के दावे सही हैं या गलत, यह जांच का विषय है. हम अस्पताल के रिकॉर्ड की जांच करेंगे और बात सही मिलने पर इस लापरवाही में शामिल हर स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.