Trending News: सिगरेट की लत से हो गया था कंगाल, गलती सुधारी और 3 साल में ही बचा लिए 17 लाख रुपये
Viral News: स्मोकिंग (Smoking) हेल्थ के लिए हानिकारक है, ये अधिकतर लोग जानते हैं. इसे छोड़कर आप न सिर्फ अपने हेल्थ को ठीक रख सकते हैं, बल्कि पैसा भी बचा सकते हैं. लंदन के लड़के ने ऐसा ही कुछ किया है.
![Trending News: सिगरेट की लत से हो गया था कंगाल, गलती सुधारी और 3 साल में ही बचा लिए 17 लाख रुपये A Man from London saved 17000 pound by stopping smoking, know how he did it Trending News: सिगरेट की लत से हो गया था कंगाल, गलती सुधारी और 3 साल में ही बचा लिए 17 लाख रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/02/1eba23ac8611c92905f64ff313cf8f9a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Latest Trending News: स्मोकिंग (Smoking) हेल्थ के लिए हानिकारक है, ये अधिकतर लोग जानते हैं. डॉक्टर भी इसी वजह से स्मोकिंग (No Smoking) न करने की सलाह देते हैं. कई लोग अपनी इस आदत को छोड़ देते हैं, जबकि कई स्मोकिंग जारी रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मोकिंग छोड़कर आप न सिर्फ अपनी जिंदगी बचा सकते हैं, बल्कि आप लाखों रुपये भी बना सकते हैं. आपके मन में सवाल होगा कि ये कैसे संभव है. इसके लिए आपको लंदन के एक शख्स की कहानी पढ़नी होगी. चलिए आपको बताते हैं इस शख्स के बारे में.
बचपन से ही लग गई थी लत
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन (London) में रहने वाले एक शख्स को सिगरेट (cigarette) पीने की लत थी. इस वजह से वह कंगाल हो गया था, लेकिन बाद में उसे यह अहसास हुआ कि स्मोकिंग खराब चीज है और यह न सिर्फ सेहत, बल्कि संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहा है. इसके बाद उसने इसे छोड़ने का फैसला किया. इस फैसले के बाद से उसने महज 3 साल में सिगरेट पर खर्च होने वाले रुपयों को बचाकर करीब 17 लाख रुपये जमा कर लिए.
ये भी पढ़ें: Watch: शिकार के लिए पानी में उतर आया तेंदुआ, पानी के अंदर इस तरह किया हमला
सिगरेट की वजह से छोड़ना पड़ा घर
मेट्रो की खबर के मुताबिक, इस शख्स को 13 साल की उम्र से ही सिगरेट पीने की आदत लग गई थी. वह स्कूल स्कूल में भी खूब सिगरेट पीता था. सिगरेट की वजह से ही घर में झगड़ा होने लगा. जब वह 16 साल का था, तब इसी बात पर उसका अपने माता-पिता से झगड़ा हो गया और उसे घर छोड़ना पड़ा. उसने रोड पर ही करीब 6 हफ्ते बिताए. इस दौरान उसे अपनी गलती का अहसास हुआ. इसके बाद वह घर लौट आया.
ये भी पढ़ें: Watch: जब खुदा साथ हो तो मोड़ा जा सकता है मौत का रुख, यकीन दिलाने के लिए काफी है ये वीडियो
पत्नी छोड़कर गई तो छोड़ दी लत
बेटे को सुधरते देख उसके पिता ने स्कॉटलैंड के ग्लासगो (Glasgow) शहर में उसकी जॉब लगवा दी. इसके बाद उसकी शादी कराई गई. उसके 2 बच्चे हुए, लेकिन 2011 में उसकी जिंदगी में फिर झटका लगा. उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. इस टेंशन में वह फिर से स्मोकिंग करने लगा. हालांकि कुछ समय बाद उसे अहसास हो गया कि सारी समस्या की जड़ स्मोकिंग है. इसके बाद उसने साल 2018 में सिगरेट को पूरी तरह से छोड़ने का फैसला किया. यहीं से उसकी जिंदगी बदलने लगी. वह पहले सिगरेट पर एक हफ्ते में करीब 11 हजार रुपये तक खर्च करता था, लेकिन अब वह इन पैसों को जमा करने लगा. इस तरह उसने 3 साल में ही करीब 17 लाख रुपये जमा कर लिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)