इस हफ्ते की शुरुआत में एयर एशिया की फ्लाइट के अंदर कुछ ऐसा हुआ जिसने सब लोगों के होश फाक्ता कर दिए. दरअसल जब फ्लाइट ने बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरी तब फ्लाइट में मौजूद एक आदमी ने क्रू मेंबर से इटैलियन स्मूच की डिमांड कर दी लेकिन क्रू मेंबर ने उसे उसकी सीट पर शांति के बैठने को कहा लेकिन वो नहीं माना उसने फ्लाइट के कुछ क्रू मेंबर से अभद्रता भी की.


जब ये सब करने से भी आदमी का मन ना भरा तो उसने अपनी सीट पर सारे कपड़े उतार दिए. वहीं जब क्रू मेंबर ने उससे कपड़ों को पहनने को कहा तो उसने फिर से कपड़े पहन लिए. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन के लैंड होने के बाद इस आदमी ने सुरक्षा कर्मचारियों के सामने फिर से अपने कपड़े उतार दिए और अपना लैपटॉप जमीन पर फेंक दिया.


आदमी पर लग सकता है बैन


एयर एशिया की टीम ने इस यात्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यात्री पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जाएगा. जिसके चलते वो 30 दिनों तक यात्रा नहीं कर सकेगा.


नशे में हो सकता है यात्री


एयर एशिया के मुताबिक यात्रा करने वाला शख्स किसी  नशे में हो सकता है. एयर एशिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि 6 अप्रैल 2021 को बेंगलुरु से नई दिल्ली के लिए एक यात्री ने ऑनबोर्ड i5-722 में गलत व्यवहार किया था. उसने केबिन क्रू को काफी परेशान किया था.


इसे भी पढ़ेंः


मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने दिए कोरोना से निपटने के यह 'पांच मंत्र'


Bengal Elections: कोलकाता में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप