Trending News : कभी-कभी कचरे से भी अरबों रुपये निकल सकते हैं. आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. एक शख्स जिस चीज की तलाश कई दिनों से कर रहा है, अगर वह मिल जाती है तो कचरे से उसके लिए अरबों रुपये निकल जाएंगे. दरअसल ब्रिटेन (Britain) के एक शख्स ने 8 साल पहले एक हार्ड ड्राइव (Hard Drive) को कचरे में फेंक दिया था. उस हार्ड ड्राइव में करीब 34 अरब रुपये के बिटकॉइन (Bitcoin) हैं. अब इसकी तलाश में उसने अपना सबकुछ झोंक दिया है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.


क्या है मामला


ब्रिटेन के 36 वर्षीय जेम्स हॉवेल्स आईटी कंपनी में काम करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2013 में इन्होंने अपनी एक हार्ड ड्राइव को कचरे में फेंक दिया था. उस वक्त उन्हें इसका जरा भी अहसास नहीं था कि जिसे वो फेंक रहे हैं वह कुछ साल बाद अरबों की हो जाएगी. दरअसल उस हार्ड ड्राइव में क्रिप्टोग्राफिक ‘प्राइवेट की’ स्टोर है. यह ‘प्राइवेट की’ इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जेम्स हॉवेल्स के पास जो बिटकॉइन निवेश है उसका एक्सेस उसी की से मिल सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जेम्स के पोर्टफोलियो में मौजूद बिटकॉइन की कीमत आज करीब 34 अरब रुपये है. अब बिटकॉइन की इतनी कीमत होने पर जेम्स ने इस हार्ड ड्राइव की तलाश शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें : Japanese Space Tourist: जापानी अरबपति Yusaku Maezawa 12 दिनों के बाद स्पेस से धरती पर लौटे, जानिए उड़ान की कहानी


नासा (NASA) की ले रहे हैं मदद


जेम्स इसे कई साल से ढूंढने में लगे हुए हैं, लेकिन अभ तक कोई कामयाबी नहीं मिली है. अब उन्होंने अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) के डेटा एक्सपर्ट (Data Expert) से मदद मांगी है. यही नहीं जेम्स ने ये भी ऐलान किया है कि अगर प्रशासन हार्ड ड्राइव ढूंढ़ने में मदद करेगा तो हार्ड ड्राइव मिलने पर वह कुल राशि में से 25 प्रतिशत शहर के कोविड रिलीफ फंड में दान दे देंगे, लेकिन प्रशासनिक अफसर इसके लिए तैयार नहीं हैं. अधिकारियों का कहना है कि ऐसा करने से पर्यावरण को काफी नुकसान होगा. इस काम के लिए लैंडफिल की खुदाई करनी पड़ेगी, इसके बाद कचरे को स्टोर करना और उसे ट्रीट भी करना पड़ेगा. ऐसे में यह जटिल काम है.


ये भी पढ़ें : Ashes Series: बाउंड्री पर उस्मान ख्वाजा का 'रनिंग मैन' डांस स्टेप, इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने यूं दिया साथ