Trending News: बिना कुछ किए काम, दुनियाभर में हो रहा नाम, बैठे-बैठे लड़का कमा रहा हर महीने लाखों रुपये
Viral News: क्या कोई शख्स बिना कुछ किए भी लाखों रुपये कमा सकता है. आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन ऐसा हो रहा है. जापान के टोक्यो में रहने वाला एक लड़का बिना कुछ किए ही लाखों रुपये कमा रहा है.
Earn without any Work: अभी तक आपने यही सुना होगा कि पैसे (Money) पेड़ (Tree) पर नहीं लटकते. रुपये (Rupees) कमाने के लिए कुछ न कुछ करना पड़ता है, लेकिन क्या कोई शख्स बिना कुछ किए भी कमा सकता है. कमाई भी थोड़ी बहुत नहीं, बल्कि लाखों रुपये. आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी और आप कह रहे होंगे कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि कोई कुछ किए बिना लाखों रुपये महीना कमाए. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो गलत हैं, हम आज आपको मिलवाएंगे एक ऐसे शख्स से जो बिना कुछ किए ही पैसे कमा रहा है.
लोगों के साथ समय बिताने का है काम
रिपोर्ट के मुताबिक, जापान (Japan) के टोक्यो (Tokyo) शहर में शोजी मोरीमोटो (Shoji Morimoto) रहते हैं. लोग उन्हें रेंट (Rent) पर अपने साथ लेकर जाते हैं और समय बिताते हैं. इस दौरान शोजी कोई काम नहीं करते. इसके बाद भी वह एक क्लाइंट (Client) से करीब 7 हजार रुपये वसूलते हैं. यह चार्ज ट्रैवल (Travel) और फूड (Food) एक्सपेंस से अलग है. शोजी 3 हजार से अधिक लोगों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. एक दिन की बात करें तो उनके पास 1 दिन में 2-3 क्लाइंट रहते हैं, जो उन्हें ले जाते हैं. इस काम से वह अब तक लाखों रुपये कमा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Trending Photo: कब्रिस्तान में प्री-वेडिंग फोटोशूट, कफन लपेटकर ताबूत में दिया पोज, देखने वाले हैरान
2018 से शुरू किया ये काम
शोजी बताते हैं कि 2018 में वह बेरोजगार थे. काम मिल नहीं रहा था, तो उनके दिमाग में ये आइडिया आया और उन्होंने इस पर काम शुरू कर दिया. उन्होंने खुद को रेंट पर देने की बात बताते हुए एक विज्ञापन ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट किया. इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर अलग से एक पेज भी बनाया. आज इन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने अपने बिजनेस की थीम रखी, Do Nothing Rent-a-Man. बता दें कि जापान में अकेलापन एक बड़ी समस्या है. इस वजह से यहां आत्महत्या की दर भी पिछले कुछ साल में बढ़ी है.
最高の仕事始めだったな pic.twitter.com/2IzIOOTlR0
— レンタルなんもしない人 (@morimotoshoji) January 3, 2022
ये भी पढ़ें : Watch: ताऊ के डांस के आगे सपना चौधरी का डांस भी पड़ा फीका, यूजर्स बोले- वाह ताऊ मौज कर दी!
इसलिए लोग ले जाते हैं रेंट पर
रिपोर्ट में बताया गया है कि शोजी को लोग किराये (Rent) पर इसलिए लेकर जाते हैं ताकि बोरियत से बच सकें. शोजी इसी अकेलेपन को दूर करते हैं. वह लोगों के साथ बैठते हैं, बातें करते हैं, उनकी तकलीफ सुनते हैं.