(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: यूनिकॉर्न की ड्रेस में शख्स ने पूरी सड़क से हटाई बर्फ, पड़ोसियों को पसंद आ रहा अंदाज
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे उत्तर-पूर्वी ओहियो में यूनिकॉर्न की ड्रेस पहन सड़क पर से बर्फ हटाते देखा गया है.
Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन रोमांचक और मनोरंजक वीडियो को वायरल होते देखा गया है. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को खास अंदाज में अपने घर के बाहर पड़ी बर्फ को हटाते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी निकल गई है. दरअसल उत्तर-पूर्वी ओहियो में अपने घर के बाहर एक शख्स को यूनिकॉर्न की ड्रेस पहन कर बर्फ हटाते देखा गया है, जिसे देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं.
इन दिनों अमेरिका की स्टेट ओहियो में कड़ाके की ठंड देखी जा रही है, जिसके कारण वहां कई फीट ऊंची बर्फ की लेयर भी जमते देखी जा सकती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को अपने घर के बाहर पड़ी बर्फ को हटाते देखा जा रहा है. वह जिस अंदाज में इस काम को कर रहा है. उसे देख उसके पड़ोसी काफी खुश हो गए हैं, जिसके कारण उसके किसी पड़ोसी ने उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है.
Someone in Lakewood dons a unicorn costume while snow blowing and this is the kind of community I want. pic.twitter.com/yYlfH42jAG
— SuzyLeeInCLE (@WeThePeopleCLE) January 23, 2022
यूनिकॉर्न की ड्रेस पहन कर बर्फ हटा रहे शख्स की कुछ तस्वीरें और वीडियो को बेथानी स्टेली ने लेकवुड कम्युनिटी फेसबुक ग्रुप में पोस्ट किया है. उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा कि यूनिकॉर्न इस साल वापस आ गया और उसने मेरी रात बना दी. मैं और मेरा परिवार उसे बर्फ हटाते हुए देखना पसंद करते हैं. इसके साथ स्टेली ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने अपने पड़ोसी को ऐसा करते देखा है.
उन्होंने बताया कि यूनिकॉर्न की ड्रेस पहन कर बर्फ हटाने वाले शख्स को उन्होंने लास्ट टाइम 2020 में क्रिसमस के दिन देखा था. उनका कहना है कि उस दिन उसने पूरे ब्लॉक के फुटपाथ से बर्फ को हटाया था. उन्होंने बताया कि यह शख्स अपनी पहचान छुपा कर लोगों की काफी मदद करता है, वह पूरी सड़क को साफ कर देता है, जो कि बहुत बढ़िया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट भी किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा लाइक और 43 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.