Funny Viral Video: इंटरनेट पर कई अतरंगी वीडियो (Amazing Video) देखने को मिलते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को बिजली के तारों (Electrical Wires) पर चढ़े हुए देखा जा सकता है. जिसे बचाने और सही-सलामत नीचे उतारने में पुलिस (Police) और फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के लोगों के पसीने छूट गए. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रही वीडियो को केरल का बताया जा रहा है. जिसे नौशाद एरियाडेन नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. उनके शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स को बिजली के तारों पर चढ़ा देखा जा रहा है, जो की किसी भी हालत में नीचे उतरने को राजी नहीं हो रहा है. वहीं जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिलती है वह तुरंत ही मौके पर पहुंच उस शख्स को बचाने में जुट जाती है.
शख्स ने छुड़ाए पुलिस के पसीने
क्लिप में देखा जा रहा है कि जैसे ही पुलिस शख्स को बचाने के लिए आगे बढ़ती है वह तारों को पकड़ कर उन पर दौड़ लगाते हुए आगे बढ़ जाता है. जिसके बाद पुलिस तारों को हिला कर उसे नीचे उतारने की कोशिश करती हैं, तो वहीं शख्स भी अड़ा नजर आ रहा है. वह तारों को पकड़कर उस पर लटक जाता है और किसी भी हालत में तारों को नहीं छोड़ता है.
मुश्किल से पाया काबू
फिलहाल यह तमाशा लंबे समय तक चलता रहा. नौशाद एरियाडेन ने इंस्टाग्राम पर उस शख्स के कई वीडियो शेयर किए है. एक अन्य वीडियो में देखा जा रहा है कि बड़ी ही मशक्कत के बाद पुलिस उस शख्स को पकड़ने में कामयाब हो जाती है, लेकिन इस बार भी शख्स पूरा जोर लगाता है तो पुलिस उस शख्स के पैरों को बांधते देखी जा रही है.
यूजर्स ने बताया स्पाइडरमैन
वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. कई यूजर्स ने शख्स को इंडियन स्पाइडरमैन बताया है तो कई लोगों ने स्थानीय मलयालम भाषा में शख्स पर मजे लिए हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज के साथ ही लाखों की तादाद में लाइक्स मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
Video: शिकारी ने लोमड़ी को गोली मार कर हिरण की जान, हैरतअंगेज अंदाज में प्रकट किया आभार