स्विमिंग पूल में मस्ती करना शख्स को पड़ा भारी, एक ही झटके में टूटने से बची गर्दन
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को स्विमिंग पूल में लापरवाही बरतते हुए मस्ती करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह हादसे का शिकार हो जाता है.
![स्विमिंग पूल में मस्ती करना शख्स को पड़ा भारी, एक ही झटके में टूटने से बची गर्दन A man met with an accident while having fun in swimming pool स्विमिंग पूल में मस्ती करना शख्स को पड़ा भारी, एक ही झटके में टूटने से बची गर्दन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/53bf8d7a7ec6e7db0806d4ba11b110e51684123849403212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shocking Viral Video: गर्मियों के बढ़ते ही हर किसी को राहत की तलाश में आस-पास के नदी या फिर तालाब में गोते लगाते देखा जा सकता है. ऐसे में इन दिनों कुछ लोगों को स्विमिंग पूल या वाटर पार्क में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल पानी में तैरने या फिर मस्ती के दौरान हम सभी को सावधानी बरतनी बेहद जरूरी होती हैं. ऐसा नहीं करने पर कई बार हमें कई घातक चोट भी लग सकती हैं.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शख्स को स्विमिंग पूल में शरारती अंदाज में मस्ती करते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह एक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच जाता है. फिलहाल अगले ही पल जैसे वह इससे बचने की खुशी मनाता है. उसी समय वह हादसे का शिकार होते हुए घायल हो जाता है. जिसे देख यूजर्स की आंखें खुली की खुली रह गई हैं.
— 1000 WAYS TO DIE (@1000waystod1e) May 6, 2023
वाटर स्लाइड के दौरान हादसा
वायरल हो रहे वीडियो में हम एक शख्स को स्विमिंग पूल के अंदर बनी वाटर स्लाइड के मुहाने पर खड़ा देख सकते हैं. जिसमें एक शख्स स्लाइड कर नीचे आते है. उसके टकराने से कुछ ही समय पहले वह शख्स पानी में डुबकी लगाकर खुद को बचा लेता है. जिसके बाद जैसे ही वह पानी के ऊपर आता है तो वह उससे बचने की खुशी मनाता है. इसी दौरान स्लाइड में से आ रहे दूसरे शख्स के पैर से उसका सिर टकरा जाता है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @1000waystod1e नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और जिसे 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि ऐसा उनके साथ भी हुआ है. वहीं कुछ का कहना है कि इस हादसे में शख्स के गर्दन की हड्डी टूट गई होगी.
यह भी पढ़ेंः खतरनाक मगरमच्छ को पीठ पर लादकर खुलेआम टहल रहा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)