सफलता किसी भी क्षेत्र में हो आसानी से नहीं मिलती है. सफलता पाने के लिए कई असफलताओं के दौर से गुजरना होता है. ऐसा ही एक वाक्या इंग्लैंड में देखने को मिला है. यहां 157 बार ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने के बाद एक व्यक्ति को आखिरकार सफलता मिली है.


158 वें प्रयास में मिली सफलता


बताया जा रहा है कि इंग्लैंड में एक शख्स ने 157 बार ड्राइविंग टेस्ट में लगातार फेल होने के बाद भी उसने अपनी कोशिश जारी रखी. वहीं 158 वीं बार में उसे सफलता मिल ही गई है. मिल रही खबरों के अनुसार शख्स ने ड्राइविंग टेस्ट में बार-बार मिल रही असफलता के कारण उसने आवेदन की औपचारिकता को पूरा करने के लिए कुल लगभग तीन लाख रुपए खर्च किए हैं.


हालांकि ड्राइंविंग टेस्ट की लिखित परिक्षा में पास होने के बाद देखना यह होगा कि वह अपने प्रैक्टिकल टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करता है.


30 के दशक में एक महिला ने दिए थे 117 ड्राइविंग टेस्ट


बता दें कि ड्राइविंग और वाहन मानक एजेंसी की ओर से जारि किए गए आंकड़ों के अनुसार बताया गया है कि इससे पहले देश की दूसरी सबसे बड़ी विफलता 30 के दशक में 117 ड्राइविंग टेस्ट दिया लेकिन इसे अभी तक पास नहीं कर पाई. वहीं इस लिस्ट में 48 साल की एक महिला है जिसने 94वें प्रयास में अपना ड्राइविंग टेस्ट पास किया.


वहीं जब प्रैक्टिकल टेस्ट को पास करने की बात की जाएगी तो एक 72 वर्षीय अंग्रेज अपने 43 प्रयासों के बाद अपना लाइसेंस प्राप्त करने में सफल रहा था. वहीं एक महिला अपने 41 प्रयासों के बाद अपना लाइसेंस प्राप्त करने में सफल रही थी.


इसे भी पढ़ेंः
अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच कल होगा राष्ट्रपति का शपथ समारोह, विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं जो बाइडन का भाषण


नीरा टंडन से लेकर विवेक मूर्ति तक... बाइडेन प्रशासन में ये 20 भारतीय अमेरिकी होंगे शामिल