इन दिनों गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ते ही जा रहा है, जिसके कारण कई लोगों को हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. गर्मी सिर्फ इंसानों के लिए ही घातक साबित नहीं हो रही है. जंगली जानवर और हमारे आस-पड़ोस में रहने वाले जीव भी बढ़ती गर्मी का शिकार होते देखे जाते हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.


सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में गर्मी के कारण बेहोश हुए एक गिलहरी को देखा जा रहा है, जिसे एक शख्स बचाने की पूरी कोशिश करता नजर आता है, जिसे देख यूजर्स दंग हो गए हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि तेज गर्मी के कारण पेड़ पर रहने वाली गिलहरी को हीट स्ट्रोक पड़ जाता है. जिसके कारण वह जमीन पर आ गिरती है. 






घर के बैकयार्ड में गिरी गिलहरी को देख शख्स तेजी से उसके पास जाकर उसे बचाने की कोशिश करते नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलहरी को बचाने के लिए शख्स उसे पानी से भिगा देता है. जिसके बाद भी उसके होश में नहीं आने पर वह उसे सीपीआर देकर बचाने की कोशिश करता है, जिसमें उसे सफलता मिल जाती है.


फिलहाल पेड़ से बेहोश होकर गिरने के कारण गिलहरी को काफी चोट आ जाती है, वीडियो में आगे देखा जा रहा है कि गिलहरी लड़खड़ाकर चलने की कोशिश करती है. फिलहाल वीडियो में गिलहरी की जान बचा रहे शख्स की हर कोई सराहना करते नजर आ रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से लाइक और शेयर मिलते देखा जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
कीचड़ से भरी सड़क पर दिखा 'देसी स्पाइडरमैन' का अवतार, जुगाड़ को देख हैरान रह जांएगे आप


साथी की मौत पर इमोशनल हुआ तोता, भावुक विदाई देख आ जाएंगे आपकी आंखों में आंसू