भारत के कई राज्यों में इन दिनों तापमान में तेजी आने के कारण कई जीवों को परेशान होते देखा जा रहा है. गर्मी इन दिनों अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. जिससे की इंसानों के साथ ही कई जीव आहत होते देखे जा रहे हैं. फिलहाल बढ़ते तापमान और गर्मी के बीच हाइड्रेटेड रहने और शॉवर लेने से गर्मी को मात देने में काफी मदद मिलती है. फिलहाल इंसान तो खुद को गर्मी से राहत पहुंचा सकता है, लेकिन बेजुबान जीवों को गर्मी के दिनों में काफी बुरे अनुभव से गुजरना पड़ता है.
गर्मियों के दिनों में लगातार बढ़ते पारा से जलाशयों के सूखने से पक्षियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स कबूतरों के झुंड पर पानी बरसाते देखा जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीतते नजर आ रहा है. वहीं कबुतरों को गर्मी से राहत देने का काम करते शख्स की हर कोई सराहना कर रहा है.
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वायरल हो रही क्लिप में एक बुजुर्ग व्यक्ति को सड़क के किनारे एक कुर्सी पर बैठे देखा जा रहा है. इसके साथ ही वह सड़क पर कबूतरों के झुंड पर पानी बरसाते नजर आ रहा है. इस दौरान वहां मौजूद कई पक्षियों को शॉवर का आनंद लेते देखा जा रहा है, कई पक्षी अस दौरान अपने पंख फड़फड़ाते हुए पानी से खुद को पूरी तरह भीगोते देखे जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहा है. इसके साथ ही शख्स की हर कोई सराहना कर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 59 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. जिसके साथ ही यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो हिस्सों में बंटा एयरक्राफ्ट, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
कोलकाता में खुला एशिया का पहला खास कैफे, HIV पॉजिटिव स्टाफ सर्व कर रहे कॉफी