Video: पत्नी के पहले पति का ख्याल रख रहा है शख्स, रिश्तों की ये अनूठी कहानी चौंका देगी
Viral: शख्स ने अपनी पत्नी से वादा किया है कि जब तक इसका पहला पति पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता वो उसकी देखभाल करेगा, महिला के पहले पति के ठीक होते ही वो उन दोनों की जिंदगी से दूर चला जाएगा.
![Video: पत्नी के पहले पति का ख्याल रख रहा है शख्स, रिश्तों की ये अनूठी कहानी चौंका देगी A man taking care of his wife first husband video goes viral trending Video: पत्नी के पहले पति का ख्याल रख रहा है शख्स, रिश्तों की ये अनूठी कहानी चौंका देगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/49e227043abfd8a35a489d30953d17721710590796703855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स की कहानी वायरल हो रही है जो अपनी पत्नी के पहले पति की देखभाल कर रहा है. उसे ऐसा करते हुए कोई परेशानी भी नहीं गहै,बल्कि वो ये सब अपने मन से कर रहा है. उसने अपनी पत्नी से भी वादा किया है कि जब तक इसका पहला पति पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता वो उसके साथ मिलकर उसकी देखभाल करेगा,और महिला के पहले पति के ठीक होते ही वो उन दोनों की जिंदगी से दूर चला जाएगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि कैसे यह कहानी शुरू हुई. द सन की रिपोर्ट के अनुसार क्रिस आर्मस्ट्रांग और ब्रेंडन स्मिथ 2006 में एक हाई स्कूल में मिले थे. इसी दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली. शादी के दो साल बाद ब्रेंडन को एक भयानक कार दुर्घटना का सामना करना पड़ा,इसके बाद वो कोमा में चले गए और ब्रेनडेड करार कर दिए गए. कुछ साल बाद, क्रिस की जिंदगी में जेम्स आर्मस्ट्रांग आए, और उन्होंने क्रिस से शादी करने की बात कही.क्रिस ने कहा कि वो जेम्स से शादी तो कर लेगी लेकिन शर्त यह रखी कि उनका पहला पति भी उनके साथ ही रहेगा.
देखें वीडियो
Watch this. It’ll remind that humans are GOOD. Grab a tissue. pic.twitter.com/6T8T5nJetn
— David Begnaud (@DavidBegnaud) March 4, 2024
शादी के लिए ऐसे मानी क्रिस
क्रिस ने सीबीएस न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि, मेरा पहला पति मेरे जीवन का हिस्सा है और वो मेरे लिए बहुत कुछ हैं,मैं उनसे प्यार करती हूं. मैंने जेम्स को कहा कि मैं आपसे शादी कर सकती हूं पर आपको भी यह स्वीकारना होगा. क्रिस ने आगे कहा कि जेम्स ने मेरी इस बात को मानते हुए शादी करने के लिए हां कर दी. अब वो मेरा और मेरे पति का बहुत ख्याल रखते हैं.
देखें लोगो की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को @DavidBegnaud नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब कर 1 लाख 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 2 हजार लोगो ने इसे लाइक भी किया है. लोग इस पर भावुक भी हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....यह कई मायनों में बेहद खूबसूरत कहानी है. एक और यूजर ने लिखा.....यह कितने अच्छे लोग हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....आंसू पोछने के लिए कोई रूमाल ला दो.
यह भी पढ़ें: Video: स्विटजरलैंड में घायल गाय को हेलीकॉप्टर की मदद से किया गया एयरलिफ्ट, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)