Watch: जहरीले किंग कोबरा को पानी पिलाते दिखा शख्स, हिम्मत के कायल हुए सोशल मीडिया यूजर्स
King Cobra Viral News: हाल ही में एक शख्स जहरीले किंग कोबरा का रेस्क्यू करने के बाद उसकी प्यास बुझाने के लिए उसे पानी पिलाते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
Trending News: इन दिनों गर्मी के सांतवें आसमान पर पहुंचने के साथ ही आम जनजीवन के साथ ही कई प्रकार के जीव-जन्तुओं का जीवन भी बेहाल हो गया है. गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी पीने के कम हो रहे संसाधनों के कारण आए दिन कई जानवरों को मरते देखा जा रहा है. इस बीच कई लोगों और समाजसेवियों को गर्मी से तड़प रहे जानवरों को पानी पिला कर उनकी प्यास बुझाते देखा जा रहा है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोगों को पक्षियों और जानवरों को पानी पिलाते और गर्मी से राहत देते देखा गया है. इन दिनों एक वीडियो सभी को हैरत में डालते देखा जा रहा है. जिसमें एक पुलिस वाले को रेस्क्यू के बाद एक जहरीले किंग कोबरा सांप को पानी पिलाते देखा जा रहा है.
Be kind & humble,
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 15, 2022
tables will turn🙏 pic.twitter.com/L2m0U99s8y
वायरल हो रही इस क्लिप को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने खतरनाक से खतरनाक जीव के लिए दयालु और विनम्र बनने की अपील की है. वीडियो में एक जहरीले किंग कोबरा को देखा जा सकता है. जिसे की पुलिस वाले रेस्क्यू कर घर के बाहर निकाल लाते हैं.
एक पुलिस वाला किंग कोबरा को शांत करने के लिए उसके सिर पर सावधानी बरतते हुए बोतल से पानी डालने की कोशिश करते देखा जा रहा है. किंग कोबरा के शांत होने पर वह शख्स उसे पानी पिलाते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 65 हजार के करीब व्यूज मिल गए हैं. वहीं 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
इसे भी पढ़ेंः
PM Modi Gujarat Visit: कल गुजरात आएंगे पीएम मोदी, 21000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
Mumbai: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर, अधिकतर मरीजों में कोविड के कोई लक्षण नहीं