Lottery Jackpot: सिर्फ एक गलती की वजह से शख्स बन गया करोड़पति, खरीदे थे लॉटरी के 2 टिकट, दोनों में लगा करोड़ों का जैकपॉट
Trending News: अमेरिका में एक आदमी ने गलती से एक ही लॉटरी के दो टिकट खरीद लिए. इस गलती पर उसे अफसोस भी हुआ, लेकिन पिछले दिनों उसकी दोनों लॉटरी निकल गई और इसने करीब 5.5 करोड़ रुपये जीत लिए.
Trending News: आपने ये कहावत तो खूब सुनी होगी कि देने वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. ये कहावत कई बार असल जिंदगी में भी सच साबित होती है. कुछ लोगों को भगवान छप्पर फाड़ के इतना दे देते हैं, जितने की वह उम्मीद भी नहीं करता. अमेरिका के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है. इस आदमी ने गलती से एक ही लॉटरी के दो टिकट खरीद लिए थे, लेकिन पिछले दिनों उसकी दोनों लॉटरी निकल गई. इस शख्स ने दोनों लॉटरी को मिलाकर करीब 5.5 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. आइए विस्तार से जानते हैं क्या पूरा मामला.
27 नवंबर को घर बैठे खरीदा था टिकट
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका (America) के उत्तरी कैरोलिना राज्य में रहने वाले स्कॉटी थॉमस एक झटके में करोड़पति बन गए हैं. स्कॉटी थॉमस ने नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी के ऑफिसर्स को बताया कि 27 नवंबर 2021 को वह घर पर थे. उन्होंने टाइम पास के लिए ‘लॉटरी फॉर लाइफ’ का एक टिकट खरीदने का प्लान बनाया. वह घर में बेड पर लेटे हुए थे और उन्होंने लॉटरी के टिकट के लिए ऑनलाइन डिटेल्स भरनी शुरू की. मुझे पता नहीं चला कि मैंने कब दो बार डिटेल्स भरकर टिकट खरीद लिया. मुझे लगा था कि मैंने एक ही टिकट खरीदा है. अगले दिन मुझे मेरे बेटे ने बताया कि एक ही लॉटरी के 2 अलग-अलग अमाउंट क्यों लिस्टेड है. इसके बाद उन्हें पता चला कि गलती से वह एक ही लॉटरी के 2 टिकट खरीद चुके हैं.
गलती पर अफसोस भी हुआ था
स्कॉटी को जब बेटे से एक ही लॉटरी के 2 टिकट लेने का पता चला तो उन्हें अफसोस भी हुआ, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था. इसके कुछ दिन बाद ही उन्हें पता चला कि उनकी दोनों लॉटरी लग गई है. स्कॉटी थॉमस को इस बात का भी विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि जब मुझे ये खबर मिली तो मैं कुछ देर के लिए फर्श पर लेट गया. दरअसल मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि दोनों लॉटरी लग गई है. ये किसी चमत्कार या आशीर्वाद से कम नहीं था.
अब बिजनेस और घर खरीदने की तैयारी
स्कॉटी थॉमस ने बताया कि लॉटरी में जीते गए पैसों का इस्तेमाल वह अपने बिजनेस में लगाने के साथ ही एक घर खरीदने, कुछ बिल चुकाने और अपने परिवार की मदद करने में करेंगे.
ये भी पढ़ें