Interesting Information: सिंगापुर के एक मेट्रो स्टेशन का नाम है 'धोबी घाट', जानिए क्या है इसकी वजह
Interesting Information: सिंगापुर में एक मेट्रो स्टेशन का नाम धोबी समुदाय के नाम पर रखा गया है. 'कौन बनेगा करोड़पति 13' शो दौरान पुछे गए एक सवाल ने सभी को हैरत में डाल दिया था.
![Interesting Information: सिंगापुर के एक मेट्रो स्टेशन का नाम है 'धोबी घाट', जानिए क्या है इसकी वजह A metro station in Singapore is named as Dhoby Ghaut Interesting Information: सिंगापुर के एक मेट्रो स्टेशन का नाम है 'धोबी घाट', जानिए क्या है इसकी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/14/acb9710f99ec29e8e5f044fef9ec2dff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Interesting Information: आज के समय में टेलीविजन पर सास-बहू सीरीयल के अलावा कई क्वीज शो दर्शकों के बीच में अपनी जगह बना चुके हैं. बीते काफी लंबे समय से टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति ' शो काफी पॉपूलर बना हुआ है. हाल ही में इस शो में एक ऐसा सवाल पूछा गया है. जिसने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
दरअसल, 13 दिसंबर को 'कौन बनेगा करोड़पति 13' शो दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक सवाल पूछा था, जिसने दर्शकों के हैरत में डाल दिया था. शो के दौरान सवाल पूछा गया था कि वह कौन सा शहर है जिसके मेट्रो स्टेशनों के नाम लिटिल इंडिया, चाइना टाउन और धोबी घाट हैं. हैरत वाली बात तब हुई जब इसके लिए दिए गए ऑप्शन में भारत और चीन के किसी शहर का नाम नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः Watch: दुल्हन को लेने दरवाजे पर खड़ा था दूल्हा, सालियों ने ऐन वक्त पर की ऐसी डिमांड कि दूल्हा बोला- कंधे दबाओ और....
सवाल के बीच पूछा गया धोबी घाट मेट्रो स्टेशन के नाम के कारण सभी दर्शक इसके लिए भारत के किसी शहर का नाम सोच रहे थे. वहीं इस सवाल के लिए ऑप्शन में क्वालालाम्पुर, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और बैंकॉक शहरों का नाम दिया गया था. जिसके कारण सभी दर्शक हैरत में पड़ गए.
इसे भी पढ़ेंः Watch: शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, फिर दूल्हे ने कर दिया ये काम
बता दें कि 19वीं सदी की शुरुआत में अंग्रेज भारतीय सैनिकों को अपने साथ ले गए थे. जो उनकी सेवाओं के लिए धोबी का काम भी करने लगे. इसके बाद सिंगापुर में एक धोबी समुदाय बनकर उभरा. जिसकी वजह से साल 1987 में सिंगापुर में एक अंडरग्राउंड स्टेशन को धोबी घाट नाम दिया गया. बताया जाता है कि सिंगापुर में जो भी धोबी लाए गए थे वह उत्तर प्रदेश और बिहार से संबंधित थे.
इसे भी पढ़ेंः Trending News : सोती हुई गर्लफ्रेंड का फोन लेकर खोला फेशियल रिकग्निशन लॉक, फिर खाते से उड़ा लिए 18 लाख रुपये
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)