Video: लंदन में घर ढूंढ रहा था शख्स, जब किचन में घुसा तो रह गया हक्का बक्का, जानिए क्यों
लंदन में रहने वाले जेमी विल्किस को एक फ्लैट में ख़ुफ़िया रास्ता मिला है.किचन से बने इस ख़ुफ़िया रास्ते का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.
![Video: लंदन में घर ढूंढ रहा था शख्स, जब किचन में घुसा तो रह गया हक्का बक्का, जानिए क्यों A person from London shared a video of the secret road found in the flat people gave such a reaction Video: लंदन में घर ढूंढ रहा था शख्स, जब किचन में घुसा तो रह गया हक्का बक्का, जानिए क्यों](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/13133739/BeFunky-collage-17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इमेजिन कीजिए कि आप अपने ही घर में किसी वजह से कैद हो गए हों और ख़ुफ़िया रास्ता तलाश रहे हों. फिर अचानक आपको वो रास्ता मिल जाए जिससे आप आसानी से घर से बाहर निकल पाएं. कई बार हमने ऐसे रास्तों को फिल्मों में देखा है या किताबों में पढ़ा है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जो सचमुच हैरान कर देने वाला है. दरअसल, लंदन के एक शख्स को एक फ्लैट मिला है जिसमें किचन के रास्ते आसानी से घर से बाहर निकला जा सकता है. शख्स ने इस ख़ुफ़िया रास्ते का वीडियो बनाकर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
इस वीडियो को लंदन में रहने वाले जेमी विल्किस ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मैंने आज एक फ्लैट देखा और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी पिछले दरवाजे के बारे में सोचना बंद कर पाऊंगा." इस वीडियो में उन्होंने दिखाया कि कैसे किचन के रास्ते घर से बाहर निकला जा सकता है. किचन का स्लैब उठाने पर एक रास्ता दिखाई देता है जिसे ख़ुफ़िया तरीके से बनाया गया है.
लोगों को अब भी नहीं हो रहा यकीन
जेमी का ये वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि किचन स्लैब के नीचे से खुफिया रास्ता भी हो सकता है. वहीं, जेमी भी इस रास्ते को भुला नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, "शानदार वीडियो. मैंने आज से पहले ऐसा कभी नहीं देखा." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "फ्लैट बनाने वाले ने गजब की कलाकारी की है. मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा भी कुछ हो सकता है."
वीडियो को पसंद कर रहे लोग
बता दें कि इस वीडियो को अब तक 54 हज़ार से ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया है जबकि 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है. 8 दिसंबर को शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग अब भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
दादा बने मुकेश अंबनी | अंबनी परिवार के वारिस की एंट्री | सलमान खान का सरदार लुक
Andhra Pradesh के Eluru में सामने आई रहस्यमय बीमारी, लोगों के खून में मिला Nickel और Lead | Uncut
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)