Lottery Prize: एक झटके में बदल गई किस्मत, शख्स ने बैठे-बिठाए जीती 15 करोड़ की लॉटरी
Lottery Win: दूसरी बार लॉटरी में इतनी बड़ी रकम जीतने वाला व्यक्ति 65 साल का हैं. वह सैलिसबरी से मैरीलेंड कुछ काम से जा रहा था तब रास्ते में उसने रिचर स्क्रैच ऑफ टिकट खरीद लिया.
![Lottery Prize: एक झटके में बदल गई किस्मत, शख्स ने बैठे-बिठाए जीती 15 करोड़ की लॉटरी A Person Got lottery Of 15 Crore In America Maryland A person won 15 crore in a lottery Jackpot Lottery Prize: एक झटके में बदल गई किस्मत, शख्स ने बैठे-बिठाए जीती 15 करोड़ की लॉटरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/04214248/dollars.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lottery Of 15 Crore: कहते है कि इंसान की किस्मत कब पलट जाए यह कोई नहीं जानता है. कई बार लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए लॉटरी का टिकट खरीदते हैं लेकिन, उन्हें एक बार भी लॉटरी (Lottery) नहीं लगती है. लेकिन, कुछ ऐसे खुश किस्मत लोग भी हैं जिन्हें बार-बार लॉटरी लगती है. अमेरिका (United States Of America) के मैरीलेंड (Maryland) में एक बेहद अनोखी घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. मैरीलेंड के एक व्यक्ति ने दूसरी बार स्क्रैच-ऑफ लॉटरी (Lottery) टिकट के जरिए 2 मिलियन डॉलर यानी 14,95,44,000 करोड़ रुएये का जैकपॉट (Jackpot Price) जीता है.
आपको बता दें कि दूसरी बार लॉटरी में इतनी बड़ी रकम जीतने वाला व्यक्ति 65 साल का हैं. वह सैलिसबरी से मैरीलेंड कुछ काम से जा रहा था तब भी रास्ते में उसने सैलिसबरी लॉटरी स्टेशन पर रुककर 2,000,000 डॉलर का रिचर स्क्रैच ऑफ टिकट खरीद लिया. उन्होंने मैरीलेंड लॉटरी अधिकारियों (Lottery Officers) को बताया कि उन्हें इतना बड़ा लॉटरी जैकपॉट लगने की कभी भी उम्मीद नहीं की थी. वह इस जैकपॉट के शीर्ष विजेता बन गया है.
कोरोना महामारी के कारण टिकट खरीदने का लिया फैसला
जैकपॉट जीतने वाले विजेता ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण उनका आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. इस कारण उन्होंने लॉटरी टिकट खरीदने का फैसला किया. सबसे पहले उनका 100 डॉलर का लॉटरी का टिकट लग गया. लेकिन, उसके बाद उनका 2 मिलियन डॉलर (2 Million Dollar Lottery Ticket) का भी टिकट लग गया जिसकी उन्हें सपने में भी उम्मीद नहीं की थी. विजेता ने बताया कि दूसरे टिकट को उन्होंने महीनों से संभाल कर रखा था. लेकिन, उन्हें चिंता थी कि अब इसकी समाप्ति की डेट करीब आ रही है. शायद यह टिकट वास्तविक लॉटरी टिकट नहीं है.
लेकिन, टिकट समाप्ति से कुछ दिन पहले ही उन्हें लॉटरी जीतने की जानकारी मिली. दो लॉटरी टिकट जीतने के बाद उन्होंने लोगों से कहा, 'हर किसी को अपनी शक्ति के अनुसार लॉटरी का गेम खेलना चाहिए. सिर्फ बड़ी रकम जीतने के लिए ही नहीं बल्कि आनंद के लिए खेलना चाहिए. इंसान हारे या जीते लेकिन जीवन में खुशी प्राप्त करे, यह सबसे जरूरी है.' उन्होंने कहा कि वह इस जीते हुए पैसों से अपने परिवार के साथ छुट्टीयां मनाने और घुमने जाएंगे. बाकि पैसों से अपने घर को और खूबसूरत बनवाएंगे.
ये भी पढ़ें-
लड़की ने सांप को गले में लपेटकर प्यार से किया किस, Viral Video को देख आप भी चौंक जाएंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)