दुनियाभर में ज्यादातर लोग अपने सुंदर कदकाठी के लिए काफी मेहनत करते हैं. वहीं अपने शरीर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए आमतौर पर सर्जरी का सहारा भी लेते हैं. ऐसे में अमेरिका में एक शख्स ने अपनी शरीर की लंबाई बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया है. शख्स ने 5 फीट 11 इंच से 6 फीट 1 इंच तक बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है और इसके लिए उसने करीब 55 लाख रुपए खर्च कर दिए.


सर्जरी से बढ़ाई लंबाई


डेली मेल के अनुसार, टेक्सास के डलास के अल्फोंसो फ्लोरेस हमेशा से ही अपनी शरीर को लंबाई को बढ़ाना चाहते थे. बताया जा रहा है कि अल्फोंसो अपने बचपन से ही अपनी शरीर को लंबाई को बढ़ाना चाहते थे. वहीं अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के मना करने के बावजूद अल्फोंसो ने अपने पैरों की सर्जरी कराकर अपनी लंबाई को 6 फीट से ऊपर पहुंचा दिया है.


महंगी है कॉस्मेटिक सर्जरी


अल्फोंसो फ्लोरेस की लंबाई बढ़ाने के लिए यह कॉस्मेटिक सर्जरी द लिम्बप्लैक्स इंस्टीट्यूट के हार्वर्ड-प्रशिक्षित ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. केविन देबीप्रशाद ने की है. डॉ. केविन देबीप्रशाद के अनुसार कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए शरीर की लंबाई बढ़ाई जा सकती है लेकिन यह प्रक्रिया काफी खर्चीली है. उनके अनुसार इस प्रक्रिया में 55 लाख तक खर्च हो सकता है.


पैरों की हुई सर्जरी


डॉ. देबीप्रशाद ने याहू लाइफस्टाइल से बातचीत के दौरान बताया है कि लिम्बप्लास्टिक्स कॉस्मेटिक प्रक्रिया एक ऐसी सर्जरी है जिसमें फीमर (जांघ की हड्डी) या टिबिया (निचले पैर की हड्डी) को लंबा किया जाता है. इस प्रक्रिया से एक व्यक्ति की लंबाई लगाभग छह इंच तक बढ़ाई जा सकती है.


इसे भी पढ़ेंः
अमेरिका में शुरू हुआ बाइडेन युग, 20 भारतीय अमेरिकी होंगे सरकार का हिस्सा


जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने, कमला हैरिस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ