नेटवर्क की तलाश में 2 घंटे तक पहाड़ों पर भटकता रहा शख्स, इंटरनेट पर वायरल हुआ ऑनलाइन जॉब इंटरव्यू का अनोखा किस्सा
खराब नेटवर्क के कारण यह शख्स पहाड़ी पर दो घंटे के लिए भटकता रहा और इसकी नौकरी पर बन आई. शख्स ने फेसबुक पर अपनी कहानी बयां की है
![नेटवर्क की तलाश में 2 घंटे तक पहाड़ों पर भटकता रहा शख्स, इंटरनेट पर वायरल हुआ ऑनलाइन जॉब इंटरव्यू का अनोखा किस्सा A person wandering on the mountains for 2 hours in search of network, a unique story of online job interview went viral on the internet नेटवर्क की तलाश में 2 घंटे तक पहाड़ों पर भटकता रहा शख्स, इंटरनेट पर वायरल हुआ ऑनलाइन जॉब इंटरव्यू का अनोखा किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/c40544478f8f6c978330e06b9683bbec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना महामारी के बाद से वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तो बढ़ा ही है, साथ की कंपनियां ऑनलाइन इंटरव्यू लेकर नई भर्ती भी कर रही हैं. लेकिन वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन इंटरव्यू में सबसे बड़ी बाधा है खराब नेटवर्क. दूर दराज या पहड़ी इलाकों में नेटवर्क की भारी समस्या है, जिसकी वजह से लोग ठीक से अपने काम को अंजाम नहीं दे पाते. यही वजह है कि कई लोग वर्क फ्रॉम होम के बजाय ऑफिस आकर काम करना पसंद करते हैं.
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपनी कहानी शेयर की है, जिसमें उसने बताया कि खराब नेटवर्क का उसे कितना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. इंटरनेट पर शख्स की कहानी जमकर वायरल हो रही है. मामला मलेशिया के सरवाक का है जहां के रहने वाले 19 साल के फ्रैंक स्टुअर्ड पेंटिंग की नौकरी लगी और उन्हें ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए कॉल आया. लेकिन घटिया नेटवर्क की वजह से उनकी नौकरी पर बन आई. स्टुअर्ट ने फेसबुक पर अपनी कहानी शेयर की है.
दो घंटे तक नेटवर्क की तलाश में भटकते रहे स्टुअर्ड
स्टुअर्ड ने बताया कि वह बचपन से ही टीचर बनना चाहते थे. टीचर बनने का ख्वाब संजोए स्टुअर्ड ने मेहनत और लगन से पढ़ाई की और फिर नौकरी के लिए अप्लाई कर दिया. जब स्टुअर्ड को नौकरी के लिए कॉल आया तो वह परेशान हो गए क्योंकि उनके इलाके में नेटवर्क की भारी समस्या थी. नेटवर्क की तलाश में स्टुअर्ड पहाड़ी पर गए और दो घंटे तक नेटवर्क की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे. आखिरकार उन्हें पहाड़ी पर एक ऐसी जगह मिली जहां नेटवर्क स्टेबल था.
लोगों ने की स्टुअर्ड के प्रयास की तारीफ
इसके बाद स्टुअर्ड ने ऑनलाइन इंटरव्यू देने के लिये वहां चटाई बिछाई और पर्दा टांगा और वहीं बैठकर अपना इंटरव्यू दिया. स्टुअर्ड ने बताया कि इस दौरान उन्हें वहां कीड़े भी काट रहे थे, लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी असहज महसूस होने नहीं दिया और अपना इंटरव्यू पूरा किया. स्टूअर्ड की कोशिश की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- वाकई आपका प्रयास काबिल-ए-तारीफ है.
यह भी पढ़ें:
कलर और कला का इस्तेमाल कर पेंटर ने किया ऐसा कमाल, देखकर लोगों के उड़े होश!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)