Plane Crash in US: ज्यादातर हर किसी को एक्शन फिल्म पसंद होती है. फिल्म हॉलीवुड की हो या बॉलीवुड की एक्शन सीन्स लोगों को पसंद आते हैं. कभी-कभी कोई सीन ऐसा होता है जिसे देखकर दिल दहल जाता है. ऐसी ही एक घटना अमेरिका में हुई जिसे देखकर आप विश्वास नहीं करेंगे की एक ये एक फिल्म नहीं बल्कि असलियत में हुई घटना है. हादसे में एक पायलट(Pilot) बाल-बाल बचा है. दरअसल, विमान क्रैश(Plane Crash) होने के बाद रेल की पटरियों पर जा गिरा और उसमें पायलट फंस गया. जिसे समय रहते बचा लिया गया. 


पटरी पर क्रैश हो गया था प्लेन
कैलिफोर्निया के पैकोइमा से उड़ा एक प्लेन(Plane) कुछ तकनीकी खराबी के कारण थोड़ी दूर जाकर ही क्रैश हो गया. क्रैश हुआ विमान रेल की पटरियों पर जा गिरा जिसमें पायल बदहवास फंसा हुआ था. पास के फ़ुटहिल कम्युनिटी पुलिस स्टेशन के लॉस एंजिल्स पुलिस अधिकारी और आसपास के अन्य लोग तुरंत पायलटों की सहायता के लिए आ जाते हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा जैसे ही पायलट को क्रैश विमान से निकालते है तभी एक ट्रेन पटरियों पर आ जाती है और क्रैश विमान के परखच्चे उड़ जाते है. लॉस एंजिल्स पुलिस ने जल्द ही गंभीर रूप से घायल पायलट का इलाज कराने के लिए उसे पास के हॉस्पिटल ले गए.


देखें वीडियो: 






यह भी पढ़े: Watch: दुल्हन ने पंडित जी को फोन पर दिए अनोखे इंस्ट्रक्शन, ये करने को कहा...


लोग कर रहे पुलसकर्मियों की तारीफ
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को ट्विटर पर अमेरिका के पुलिस कर्मियों द्वारा LAPDHQ नाम के ऑफिसियल अकाउंट पर शेयर किया गया है. लोगों ने अमेरिका की LAPD की कमेंट सेक्शन में काफी तारीफ भी की है. अगर पुलिसवाले पायलट को बाहर निकाल नहीं लेते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग ने इस बहादुरी के लिए अपने पुलिसकर्मियों की तारीफ की है.


यह भी पढ़े: Trending News : वैज्ञानिकों को मिला 18 करोड़ साल पुराना Sea dragon, लंबाई 30 फुट तो खोपड़ी का वजन 1 टन