Fire in Train Engine Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी ऐसे हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर यूजर्स अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं कर पाते हैं. ऐसे वीडियो यूजर्स को हैरत में डालने के साथ ही उनका ध्यान भी अपनी ओर खींचते हैं. हाल ही में एक ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
इन दिनों कई तरह की ट्रेनों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिनके इंजन को चलाने के लिए बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है. फिलहाल अपने शुरुआती दौर में ट्रेनों को भाप के इंजन से चलाया जाता था. वायरल हो रही वीडियो में भी एक भाप के इंजन से चल रही ट्रेन को देखा जा रहा है. जो एक खास वजह से सुर्खियां बटोर रही है.
दरअसल इस वीडियो में पटरी पर चल रही ट्रेन के इंजन से धुएं के गुबार के साथ आग की तेज लपटों को उठते देखा जा रहा है. इसे देख ऐसा लग रहा है, जैसे ट्रेन के इंजन में आग लग गई हो. फिलहाल इस दौरान किसी तरह की कोई आग नहीं लगती है. वीडियो में दिख रही आग इंजन के जल रहे कोयले से आती दिख रही है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ ही 55 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: चिड़ियाघर में कद्दू से खेलते नजर आया गैंडा, दिल जीत रहा वीडियो
Video: नदी के तल पर पड़ी थी मछली, पक्षी ने गोता लगाकर बनाया निवाला