Trending Video: आपने कई जानवरों को नदी और तालाब में पानी पीते हुए देखा होगा. सभी जानवरों का पानी पीने का अंदाज अलग अलग होता है. लेकिन आज आपको हम जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसमें आप जिराफ को एक दम करीब से पानी पीते हुए महसूस करेंगे. आइए आपको बताते हैं लंबी लंबी टांगो वाला जिराफ आखिर पानी कैसे पीता है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक जिराफ बड़ी मशक्कतों के बाद तालाब से पानी पी पा रहा है. जिराफ की टांगे काफी ज्यादा लंबी होती है और उतनी ही लंबी उसकी गर्दन भी होती है. लंबी टांग और गर्दन होने के कारण जिराफ अपना मुंह पानी तक नहीं ले जा पाता है. बड़ी मुश्किलों का सामना करने के बाद और अपनी टांगों को फैलाने के बाद कहीं जाकर जिराफ पानी पीने में सफल हो पाता है.


देखें वीडियो






वीडियो को Warriors4Wildlife_Int™ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक कई हजार बार देखा जा चुका है तो वहीं 3 हजार के करीब यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इनके लिए मुझे बड़ा ही दुख हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा...प्रकृति सबके साथ एक सा नहीं करती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये कितने प्यारे होते हैं, ऐसा देखकर दुख हुआ.


यह भी पढ़ें: Watch: नकली कोल्ड ड्रिंक तो नहीं पी रहे आप? सामने आया हैरान कर देने वाला Video