दुनिया में कई नीले रंग का सांप ज्यादातर देखने को नहीं मिलता है. नीले रंग के सांप को दुर्लभ माना जाता है. ऐसे ही एक नीले रंग के सांप (ब्लू पिट वाइपर) का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ये सांप लाल रंग के गुलाब से लिपटा हुआ है. इस सांप को कई लोग दुनिया का सबसे सुंदर सांप बता रहे हैं. इंटरनेट पर लोगों को लाल गुलाब से लिपटा नीले रंग का सांप वाला दृश्य बेहद पसंद आ रहा है.


भले ही देखने में सांप सुंदर दिख रहा है लेकिन ब्लू पिट वाइपर विषैले प्रजातियों के सांपों में पाए जाने वालों में से एक है. अगर यह सांप किसी व्यक्ति को काट ले तो उसकी जान भी जा सकती है. इसका विष आंतरिक और बाहरी दोनों तरह से गंभीर रक्तस्राव का कारण बन सकता है.



मास्को चिड़ियाघर की जनरल डायरेक्टर स्वेतलाना अकुलोवा ने बताया, यह सांप सफेद आईलैंड पिट वाइपर की ब्लू वैराइटी है. विषैला पिट वाइपर की उप प्रजाति इंडोनेशिया और पूर्वी तिमोर में पाया जाता है. अधिकांश सफेद-लैप वाले पिट वाइपर वास्तव में हरे होते हैं, जिनमें नीली किस्म काफी दुर्लभ होती है.


उन्होंने कहा, सबसे खास बात यह है कि नीले रंग के सांपों का एक जोड़ा हरे रंग के बच्चों को जन्म दे सकता है. सफेद रंग के वाइपर्स को विविपैरस कहा जाता है. इसका मतलब है कि वो ऐसे बच्चों को जन्म देते हैं, जो खुद के लिए तैयार होते हैं.


नीले रंग के सांप के वीडियो को ‘Life on Earth’ नाम के ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया है. 'लाइफ ऑन अर्थ' ने ब्लू सांप का वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय रूप से सुंदर ब्लू पिट वाइपर.' इस वीडियो को 17 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 86 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.


IPL 2020: 13वां सीजन आज से शुरू, पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच


IPL की फेमस एंकर मयंती लैंगर बनीं मां, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन