(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: बाली में समुद्र तट के पास रखे प्लेन ने खींचा सभी का ध्यान, अब वायरल हो रहा वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंडोनेशिया के बाली में एक रिटायर्ड प्लेन हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल हो रहा वीडियो में एक शख्स को इसकी विंग पर चलते देखा जा रहा है.
Trending News: इन दिनों कई देशों में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लोगों को तरह-तरह के जुगाड़ लगाते और नई पर्यटन स्थल का निर्माण करते देखा जा रहा है. इन्हीं सब में इंडोनेशिया के खूबसूरत द्वीप बाली में समुद्र के पास एक शख्स ने हवाई जहाज के ढांचे को असेंबल कर एक नई पहचान बनाई है. जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ रोजाना जमा होती है.
इस विमान को समुद्र किनारे पहाड़ पर काफी ऊंचाई पर रखा गया है. जिससे समुद्र का काफी सुंदर नजारा देखने को मिलता है. फिलहाल इन दिनों इसे लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बाली के फोटोग्राफर को एक पहाड़ी के ऊपर विमान के पंख पर चलते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल विमान अब रिटायर्ड हो चुका है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो को अर्थपिक्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस छोटी सी क्लिप में फोटोग्राफर कोमिंग दरमावन को एक पहाड़ी के ऊपर इस रिटायर्ड विमान के पंख पर चलते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट करते हुए इसे कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि विमान को उलुवातु बडुंग रीजेंसी में न्यांग-न्यांग समुद्र तट के पास एक आवास में बदला गया है.
जिसके बाद कैमरा धीरे-धीरे हरे-भरे चट्टान और समुद्र के किनारे के शानदार नजारे की ओर बढ़ जाता है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 6 लाख लाइक्स मिलने के साथ ही 12 मिलियन के करीब व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख ज्यादातर यूजर्स इस प्लेन को करीब से देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Trending: अमूल ने अपने स्टाइल में दी अंतर्राष्ट्रीय बुकर अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय लेखिका को बधाई
Trending: कैसे Delivery boy बन गया एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पढ़िए एक सच्ची कहानी