Trending: सोशल मीडिया पर ऐसे कई हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिले हैं जिनमें जंगली जानवर (Wild Animal Video) जंगल या वन के बजाय शहर में घूमते पाए गए है. ऐसे ही जंगली जानवरों के आपस में भागने और भगदड़ करने के भी कई उदाहरण सामने आए हैं.


आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda IFS) ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में लोगों से भरे शहर में एक गैंडा सड़क पर भागते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो के कैप्शन में अधिकारी ने लिखा है कि, "जब मानव बस्ती एक गैंडे के आवास में भटकती है...राइनो के एक शहर में भटकने के साथ भ्रमित न हों." (When the human settlement strays into a rhino habitat…Don’t confuse with Rhino straying in to a town)


वीडियो देखें:


 






कैप्शन को देखकर पता चलता है कि एक जानवर गैंडा शहरी पैच में "भटक गया", जिसका अर्थ है कि हम इन राजसी प्रजातियों को पहले से मौजूद हैं. क्लिप में एक गैंडे को एक सड़क पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. इस घटना से किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.


यूज़र ने उठाया सवाल


वीडियो को अपलोड किए जाने के बाद से 8.5K से अधिक बार देखा गया है. कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो जंगलों के पास गांव या शहर के बसने की इजाजत देने को लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने सवाल किया कि, “सरकार जंगलों या जानवरों के आवास के पास किसी भी बस्ती की अनुमति क्यों देती है? क्या उन्हें हटाया नहीं जा सकता, अगर वे वास्तव में ऐसा चाहते हैं?''


इससे पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं


इससे पहले असम (Assam) राज्य में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में भी ऐसी ही एक घटना देखी गई थी जहां एक गैंडे (Rhino) ने पर्यटकों को गाड़ी का पीछा किया था. हालांकि इस जंगली जानवर (Wild Animal) ने कुछ देर बाद बेसुध दौड़ना बंद कर दिया.


ये भी पढ़ें:


Watch: पालतू खरगोश की ट्रेनिंग देखकर हैरान रह जायेंगे आप, देखिए वायरल वीडियो


Watch: पिल्लों को दूध पिलाती गाय का वीडियो वायरल, IFS अधिकारी ने कहा- It Happens Only In India