Watch: 35 किलो ऊन से लदे भेड़ का Before और After का वीडियो देखा क्या
Australia के जंगल से एक भेड़ को लाया गया जिसके शरीर से 35 किलो ऊन काटकर निकाला गया है. वायरल वीडियो में भेड़ का ऊन कटने से पहले का रूप और ऊन कटने के बाद आए सकारात्मक बदलाव को दिखाया जाता है.
Trending: सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ऊन से बुने स्वेटर बहुत आराम देते हैं. इन्हें पहनते ही ठंड में भी गर्मी का एहसास होने लगता है. ये तो हम सब जानते हैं कि ऊन भेड़ के शरीर पर लगा होता है. तो सोचिए जब आप कुछ ग्राम ऊन से बने स्वेटर से गर्मी का एहसास कर सकते हैं तो भेड़ जो हमें ऊन देती है उनको कितनी गरम लगती होगी. खासतौर पर तब जब उसके शरीर पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 35 किलो ऊन लदा हो वो भी कई सालों से.
भेड़ के शरीर पर 35 किलो ऊन
बाबा ब्लैकशीप हैव यू एनी वूल, येस सर येस सर 35 किलो फुल. जी हैं बच्चों की इस लोकप्रिय कविता को कुछ ऐसे ही लिखने का मन किया. 3 बैग्स नहीं बल्कि 35 किलो का ऊन मिलेगा इस एक भेड़ (sheep) से. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक भेड़ (Sheep) को जीप में बैठा हुआ दिखाया गया है. और इस जीप पर ढेरों ऊन लड़ा हुआ है. वो भेड़ किसी तरह अपने को संभाले हुए दिखती है. शरीर पर लदे 35 किलो ऊन के बीच बमुश्किल ही इस भेड़ का चेहरा दिख पा रहा है.
Before and After
वीडियो में ये बताया गया है कि इस भेड़ का नाम बराक है. ये कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भटक रहा था. इस बराक नामक भेद को जानवरों की मदद करने वाली एक संस्था "Edgar's Mission" के एक स्टाफ को बराक को संस्था के फॉर्महाउस में लाते और फिर उस पर ऊन को काटे देखा जा सकता है. 35 किलो ऊन इसके शरीर से काटा जाता है. जिसके बाद इस भेड़ का हुलिया बिलकुल बदल ही जाता है.
आप भी देखें वीडियो
हजारों मिल चुके हैं लाइक्स
स्टोरीफुल (Storyful) नाम एक चैनल ने इस वीडियो को शेयर किया है. इसको वीडियो (Video) को अब तक हजारों लोग पसंद (Likes) कर चुके हैं. और इस पर कॉमेंट्स (comments) करके इस संस्था के काम की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें:
Watch: गिलहरी ने बेसबॉल मैदान पर किया हमला, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: नकली टेडी बियर से खेलते असली बियर का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, देखेंगे तो जान जाएंगे