Video: हैरतअंगेज अंदाज में टास्क पूरा करने पर खुशी से झूम उठा बच्चा, दिल जीत रही वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटा सा बच्चा खेल-खेल में टास्क पूरा करने के बाद खुशी से झूमते नजर आ रहा है. जिसे देख लाखों यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें दिल जीत लेने वाले वीडियो की भरमार देखने को मिलती रहती है. जिन्हें देख यूजर्स काफी खुश नजर आते हैं. ऐसे वीडियो को यूजर्स लूप में लगाकर बार-बार देखते हैं. वहीं अपने दोस्तों संग शेयर करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो यूजर्स के दिलों पर अपनी छाप छोड़ते देखा जा रहा है.
आमतौर पर छोटे बच्चे सभी को काफी क्यूट लगते हैं, जो अपनी शरारतों और प्यारी हरकतों से सभी का दिल जीतने का काम करते नजर आते हैं. छोटे बच्चों को खेलते और मस्ती करते देख बड़े बुजुर्ग भी काफी खुश हो जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में भी हमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. जिसमें बच्चा खेल-खेल में कुछ ब्लॉक्स को एक के ऊपर एक कर रखते जा रहा है. जिसे देख उसके माता-पित खुश हो जाते हैं और उसे चियर करने लगते हैं.
The satisfaction of achieving a challenge! ❤️😂pic.twitter.com/1oKZPOQ9wl
— The Figen (@TheFigen_) March 17, 2023
बच्चे ने जीता दिल
वीडियो को सोशल मीडिया पर @TheFigen_ नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक छोटा सा क्यूट बच्चा अपने ब्लॉक्स के आकार के अपने खिलौने को एक के ऊपर एक रखते नजर आ रहा है. जिस दौरान वह बड़ी ही सावधानी से उसे बैलेंस भी करता है. जिससे की ब्लॉक्स नहीं गिरते हैं. इसे देख यूजर्स को भी काफी हैरानी होती है. वहीं ब्लॉक्स को बैलेंस बनाकर एक के ऊपर एक लगाते देख बच्चे के माता-पिता खुश होते हुए बच्चे की हिम्मत बढ़ाने लगते हैं.
यूजर्स को भाया वीडियो
वीडियो में बच्चे को खुशी से झूमते हुए देखा जा सकता है. जिस दौरान वह स्लिप होकर गिर भी जाता है लेकिन वह फिर से खड़ा होकर खुशी से झूमने लगता है. जिसे देख उसके माता-पिता की हंसी हमें वीडियो में सुनाई देती है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख 85 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख दंग रह गए यूजर्स बच्चे को काफी समझदार बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: खड़ी ढलान पर शिकार को पकड़ने के लिए स्नो लेपर्ड ने लगाई दौड़