आमतौर पर देखा गया है कि आधुनिक समय के साथ तेजी से बदल रहे समय के साथ हम सभी ने अपनी लाइफस्टाइल को काफी तेजी से बदल लिया है. इन दिनों मार्केट में कई तरह के पहले से तैयार किए हुए मसाले मिल रहे हैं. जिसके कारण हम ज्यादातर मसालों के नाम भी याद करना जरूरी नहीं समझते हैं. ऐसे में जब भी कभी अचानक वह हमारे सामने आ जाएं तो उन्हें पहचानने भी काफी मुश्किल हो जाता है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो सामने आया है. जिसमें एक छोटे से बच्चे को एक शॉप के अंदर देखा जा रहा है, जो कि काफी तेजी के साथ हर तरह के मसालों को पहचानते हुए उसके नाम भी बताते जा रहा है. इसके अलावा बच्चे को वीडियो में मसालों के अलावा कई तरह की दालों के नाम भी बताते देखा जा रहा है. जिसके कारण यह वीडियो देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यारा सा बच्चा अपनी मां की गोद में दिखाई दे रहा है, इसके साथ ही उसकी मां उससे कई तरह के मसालों के नाम पूछती है, जिस पर तेजी से सभी के एकदम सही-सही नाम बताते देखा जा रहा है. जिसके बाद उस बच्चे को दालों के नाम भी बताते देखा जा रहा है. जिस पर उसकी मां कहती है कि कुछ दालों के नाम तो उसे खुद ही नहीं पता है, वहीं उसके बच्चे को ज्यादातर दालों के सही-सही नाम बताते देखा जा रहा है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाते दिख रहा है, यूजर्स बच्चे को इतनी कम उम्र में सभी मसालों और दालों के नाम पता होने के कारण उसे छोटा शेफ बुला रहे हैं. वहीं हर कोई उसकी समझदारी देख हैरान हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिलने के साथ ही लाखों व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर भी लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
10 साल पहले खो गया था पत्नी का आईफोन, अब टॉयलेट में मिला, दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी
दुनिया में है एक ऐसा परिवार, 2.7 करोड़ लोग हैं सदस्य! वैज्ञानिकों ने किया हैरान करने वाला दावा