ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुई भारी बारिश में एक अजीबो-गरीब दिखने वाला जीव इन दिनों चर्चा में है. इस देखकर समझना मुश्किल हो रहा है कि आखिर ये क्या है? ये अजीब सा दिखने वाला जीव एलियन की शक्ल का कहा जा रहा है. वहीं कुछ लोग इसे देखकर कुछ और ही बोल रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस जीव का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि इस अजीब से दिखने वाले जीव की पहचान नहीं हो पाई है. लोग इसे देखकर अपने हिसाब से नाम बताए जा रहे हैं.  


रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिडनी में रहने वाले हैरी हेस जॉगिंग कर रहे थे तभी उन्हें सड़क किनारे एक अजीब प्राणी नजर आया, जिसका फेस एलियन जैसा था. हैरी ने उस जीव को हिलाकर देखने की कोशिश की लेकिन इसमें कोई हलचल नहीं हुई. लिहाजा माना जा रहा है कि वो जीवित नहीं है.


हैरी ने बताया कि उन्हें लगता है कि एक तरह की भ्रूण है. लेकिन कोरोना, तृतीय विश्व युद्ध की आहट और सिडनी में आई बाढ़ को देखकर लगता है कि ये एलियन भी हो सकता है. एकेडमिक तौर पर इस जीव की कोई पहचान नहीं हो पाई है. सिडनी विश्वविद्यालय और न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के एक्पर्ट ने इस जीव पर रिसर्च करना शुरू कर दिया है लेकिन अब तक उनकी पहचान को लेकर कोई सफलता नहीं मिल पाई है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इस जीव को तरह-तरह के नाम से बुला रहे हैं.


ये भी पढ़ें -


किसी हूर से कम नहीं है इन नेताओं की पत्नियां, बॉलीवुड हीरोइनों को भी देती हैं मात


UPSC निकालने के लिए इस मॉडल ने लिया बड़ा रिस्क, 10 महीने की तैयारी से ऐसे बनीं IAS अधिकारी