बच्चा सड़क पर खेल रहा था... तभी सांड ने कर दिया जानलेवा हमला! देखिए डरा देने वाला ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सभी के रोंगटे खड़े करते देखा गया. जिसमें एक आवारा गुस्सैल सांड को मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग है.
Bull Attack Viral Video: इन दिनों गली, मोहल्लों में आवारा फिरने वाले जानवरों का आतंक काफी बढ़ गया है. बीते समय में आवारा फिरने वाले कुत्तों के साथ ही पालतू कुत्तों के हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं. वहीं कई बार शहरों की गलियां छानने वाले सांड के हमले भी सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे गए हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
दरअसल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक गुस्सैल सांड का आतंक एक छोटे से मासूम बच्चे पर बरसते देखा गया, जिसे देखने वाला हर यूजर दर्द और डर दोनों से ही सिहर गया है. वीडियो में एक सांड को धर के बाहर सड़क पर खड़े एक बच्चे पर हमला करते देखा जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का बताया जा रहा है. वीडियो में सांड बच्चे को रौंदते देखा जा रहा है.
UP: के अलीगढ़ में घर के बाहर खेल रहे मासूम पर सांड ने किया हमला,
— Rizwan khan Official 🇮🇳 (@Riz_wank) March 9, 2023
बच्चे की हालत गंभीर घटना का सीसीटीवी वायरल!
क्या आवारा जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है?#Aligarh pic.twitter.com/Uf0WNqwX7Z
सांड ने मासूम बच्चे को रौंदा
फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे ट्विटर पर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं. यह घटना अलीगढ़ के धनीपुर मंडी इलाके की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि सांड पहले बच्चे की ओर तेजी से दौड़कर आता है और फिर उसे सींग मारकर अपने साथ घसीट लेता है. उसके बाद वह उस बच्चे को गिरा कर उसके ऊपर बैठ जाता है. जिसकी चीख सुनकर पास में खड़ा एक बुजुर्ग शख्स उसके पास आकर सांड के नीचे से बच्चे को निकाल लेता है.
इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
वीडियो वायरल होने और सांड के इस तरह से मासूम बच्चे को निशाना बनाए जाने के बाद यूजर्स लगातार आवारा फिरने वाले जानवरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं जानकारी दी गई है कि वीडियो का संज्ञान लेकर नगर निगम की टीम हरकत में आ गई है, जो इलाके में घूमने वाले आवारा जानवरों की धरपकड़ कर रही है. जानकारी के अनुसार बच्चे को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां वह खतरे से बाहर है और इलाज के बाद उसे अस्पताल से घर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंः सेल्फी प्वाइंट से 'I Love Ghazipur' में से दिल ले उड़े शरारती तत्व,