Trending: बचपन से बच्चों को जंगली जानवर (Wild Animal) और पालतू जानवर (Pet Animal) के बीच के अंतर को पढ़ाया जाता है. पलटी जानवरों को ही घर में पाला जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस श्रेणी के जानवर किसी को क्षति नहीं पहुंचाते हैं, जबकि जंगली जानवर खतरनाक होते हैं जिसकी वजह से उन्हें पालतू जानवर जैसे नहीं पाला जा सकता है,लेकिन इसके बिलकुल विपरीत एक घर में चीते को पालतू जानवर को तरह पालते देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम पर चीते की एक रील बनाई गई है जिसमें चीते को रसोई में देखा गया है. चीता रसोई में लगे नल से पानी पीता दिखाई देता है, जब चीता पानी पी लेता है तो उसका मालिक नल को बंद कर देता है. चीते के गले में पट्टा भी बंधा होता है जिससे साफ समझ आता है कि इसको पालतू की तरह पाला जा रहा है.
वीडियो देखें:
चीते को पालना कितना सही
वीडियो में चीते का पालतू रूप देखकर सभी असमंजस में पड़ गए हैं. इस रील ने लोगों को सोचने पे मजबूर कर दिया है कि इस तरह से चीते को पालना कितना उचित है और क्या ये चीता कभी घरवालों व आसपास के लोगों के लिए खतरनाक नहीं साबित हो सकता है.
रील हुई वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस रील को इंस्टाग्राम पेज "Lionsroyals" पर शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पेज पर इस पेज के 177k फॉलोअर्स हैं. इस रील को अब तक हजारों व्यूज़ मिल चुके हैं. पालतू बने इस चीते की रील को 61.5k यूजर्स ने पसंद (like) किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता बना मास्टरशेफ, रेस्तरां जैसा बनाया खाना
Watch: बाढ़ के पानी में फ्लोरिडा की सड़क पर वेकबोर्डिंग करते लड़के का वीडियो वायरल