Trending News: इन दिनों गर्मी बढ़ने के साथ ही धूल भरी आंधियां चलते देखी जा रही हैं. अमेरिका के कई राज्यों में गर्मी के बढ़ने के कारण लगातार गर्म हो रही हवा आसमान में ऊपर की ओर उठने लगती है और उसकी जगह पर तेजी से ठंडी हवा आसमान से नीचे आती है. जिसके कारण कई जगहों पर टॉर्नेडो को बनते देखा जाता है. जो की काफी नुकसान और तबाही लाते हैं. कई बार इनसे जान-माल का काफी नुकसान होता है.


फिलहाल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें असल में काफी खतरनाक टॉर्नेडो के काफी छोटे स्वरूप को बनते देखा जा रहा है, जिसमें आसमान की ओर ऊपर को उठ रही हवा एक बवंडर का रूप लेते दिख रही है. फिलहाल इसके छोटा होने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है.






वायरल हो रही क्लिप में तेजी से ऊपर जा रही हवा सफेद रंग की धूल को ऊपर उठाते दिख रही है. जिसे कैप्चर कर रहा शख्स लगातार उसे टॉर्नेडो बेबी के नाम से पुकार रहा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरत में डाल रही है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. 


वीडियो को शेयर करने के साथ ही बताया जा रहा है कि यह बेबी टॉर्नेडो चंद सेकंड में तबाही का रूप ले सकता है. जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई इस वीडियो को देख अपने रिएक्शन कमेंट करते देखा जा रहा है. एक यूजर का कहना है कि वह इस बेबी टॉर्नेडो के अंदर जंप लगाना चाहता है तो वहीं एक अन्य यूजर ने इसे डांसिंग टॉर्नेडो बताते हुआ काफी आकर्षक बताया है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: बिल्ली के बच्चों को शांति से दूध पिलाते नजर आई डॉगी, वीडियो ने जीता दिल


Watch: गलती करने के बाद मासूम बनने की कोशिश करते दिखा डॉगी, वीडियो ने जीता लाखों का दिल