आज के डिजिटल युग में भी एक कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) ऐसा है, जिसने अपना इस्तीफा हाथ से लिखकर दे दिया. मित्शी इंडिया के CFO रिंकू पटेल ने अपना इस्तीफा नोटबुक से निकाले पेपर पर हाथ से लिखा और कंपनी को सौंप दिया. इसके बाद यह इस्तीफा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. आज के इस डिजिटल और तकनीकी युग में भी किसी कंपनी के शीर्ष अधिकारी द्वारा हाथ से लिखे गए इस्तीफे को देख लोग हैरान हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 


सीएफओ का हाथ से लिखा इस्तीफा वायरल
मित्शी इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) ने हाल ही में अपना इस्तीफा दे दिया. यह खबर इसलिए चर्चा में आई क्योंकि उन्होंने अपना यह इस्तीफा टाइप या प्रिंट न करके एक साधारण कॉपी के पन्ने पर हाथ से लिखकर सौंपा. बताया जा रहा है कि वो कॉपी उनके बच्चे की थी. शख्स ने इसे प्रिंट करवाने समय तक का भी इंतज़ार नहीं किया. @AnimaSandeep नाम के ट्विटर अकाउंट पर इस लेटर की तस्वीर शेयर की गई है, जो काफी वायरल हो रही है. लोग इस अनोखे तरीके से इस्तीफा देने पर हैरानी जता रहे हैं. 


रिंकू पटेल ने लिखा इस्तीफा
इस वायरल हो रहे इस्तीफा पत्र में लिख गया है कि इसे रिंकू पटेल नाम के व्यक्ति ने 15 नवंबर 2023 को लिखा है. शीर्षक दिया गया है- “सीएफओ पद से इस्तीफे के लिए पत्र”. फिर आगे लिखा है कि वह अपने कुछ निजी कारणों से सीएफओ के पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि न तो कंपनी से और न ही अपने मैनेजिंग डायरेक्टर से कोई शिकायत है. उन्हें कंपनी के साथ काम करते हुए हमेशा खुशी मिली. यह कंपनी मुंबई में स्थित है.


मित्शी इंडिया कंपनी के बारे में
मित्शी इंडिया लिमिटेड पहले डेरा पेंट्स एंड केमिकल्स के नाम से जानी जाती थी. यह एक मल्टी-प्रोडक्ट कंपनी है जो पेपर, प्लास्टिक, हार्डवेयर और मेटल उत्पादों का निर्माण करती है. यह कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध है. 


यह भी पढ़ें