Watch: पहले गुस्सा फिर प्यार, अजब गजब है इस तोते का अंदाज, आप भी देखेंगे तो हो जायेंगे हैरान
Twitter पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक तोता है. इस तोते की तरफ बढ़ते हाथ को पहले ये तोता काटने की कोशिश करता है और बाद में उसके पास जाकर बैठकर सो जाता है.

Trending: दुनिया में किस्म-किस्म के पक्षी (Birds) पाए जाते हैं. इन पक्षियों में इंसानों के सबसे करीब तोते (parrot) को माना जाता है. इन्हें घर पर लोग पालना पसंद करते हैं. इन तोतों को अक्सर इंसानों की नकल करके बोली निकालते भी देखा गया है. जैसे हम इंसानों को प्यार और ममता को जरूरत होती है उतनी ही इन पक्षियों को भी होती है. ये पक्षी भी हमारे प्यार और लाड के लिए परेशान रहते हैं.
ट्विटर (Twitter) पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक तोते को बैठा हुआ देखा जा सकता है. इस तोते के पास अचानक एक हाथ आता हुआ दिखाई देता है. तोता इसे काटने के लिए अपनी चोंच मारता है लेकिन तभी उसको ये हाथ जाना पहचाना सा लगता है और जैसे उसको ये एहसास होता है कि ये हाथ तो उसके मालिक का है. तब वो कुछ नहीं करता और उस हाथ को अपने को सहलाने देता है. और उस हाथ के पास जाकर ही आराम से सो जाता है. ये सब देखना बहुत ही रोचक लगता है. ये रंगबिरंगा तोता देखने में बहुत ही खूबसूरत भी है. इसकी ये अदा देखकर कोई भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएगा.
आप भी देखें:
Wait for it.. 😊 pic.twitter.com/QlwTFCg3Ri
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 31, 2022
वीडियो को मिले हजारों लाइक्स
वायरल हो रहे वीडियो में इस तोते की हरकत देखकर सभी के दिल मुस्कुराने लगते हैं. लोगों (users) को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 21 हजार लोग पसंद (like) कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:
Trending: फिशिंग करते समय आदमी के गले में जा फंसी मछली, फिर आगे क्या हुआ पढ़िए
Watch: गिलहरी ने बेसबॉल मैदान पर किया हमला, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: बदली बदली है इस बिल्ली की चाल, देखिए एक बिलकुल अलग कैटवॉक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

