Trending: घर से काम करने (Work from home) का कांसेप्ट (concept) बहुत पुराना है लेकिन कोरोना आने से पहले इसका चलन इतना नहीं था. कोरोना के समय सभी लोग वर्क फ्रॉम होम पर ही निर्भर हो गए यहां तक कि पढ़ाई भी ऑनलाइन (online) ही होने लगी. शुरुवात में थोड़ा अजीब था लेकिन अब लोगों को वर्क फ्रॉम होम की आदत हो गई है.


वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों ने भी इस बदलाव को अपनाया है. इंटरनेट पर ऐसे वीडियो भी साझा किए गए हैं जो दिखाते हैं कि कैसे पालतू जानवर उनके लिए नए सहकर्मियों में बदल गए हैं.  जैसे इस वायरल वीडियो में एक कुत्ते का 'वर्क फ्रॉम होम शेड्यूल' (Work from home shcedule) दिखाया गया है.


इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो की शुरुआत में मैग्नस नाम के कुत्ते को कंप्यूटर के सामने बैठे हुए दिखाया गया है. बाद में वर्क फ्रॉम होम के बीच में उस कुत्ते को झपकी लेते और खेलते दिखाया जाता है.


वीडियो देखें:


 






वीडियो को लाखों मिले व्यूज़
एक हफ्ते पहले शेयर किए गए इस वीडियो को  3 लाख 40 हजार से अधिक बार देखा (view) जा चुका है और इस वीडियो को 27 हजार से ज्यादा लाइक्स (likes) मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: एक्सरसाइज करता एक आलसी कुत्ता, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग


Watch: अपने कुत्ते को बचाने के लिए आग में कूदा जांबाज, देखिए आगे क्या हुआ