Relatives on Rent: इस देश में शादी के लिए किराए पर बुलाए जाते हैं रिश्तेदार! जानें कितना है एक दिन का किराया
Relatives on Rent: कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ कोरिया में एक बेहद अजीबोगरीब बात का पता चला है. यहां शादियों में किराए के रिश्तेदारों को बुलाया जाता है. इसके लिए लोग काफी पैसे भी खर्च कते हैं.
Relatives on Rent in South Korea: हमारे देश में लोग शादी-ब्याह (Wedding Ocassion) को कितने धूमधाम से करना पसंद करते हैं. चाहें भारत के पूर्वी हिस्से की बात करें या पश्चमी हिस्से की बात हर लगभग हर जगह लोगों में शादी को लेकर खासा उत्साह रहता है. लोग बड़ी पार्टी (Wedding Parties) का आयोजन करते हैं और अपने सभी दोस्त और रिश्तेदारों (Relatives) को उसमें बुलाते हैं. यह आपको लगभग हर धर्म में दिख जाएगा. लेकिन, क्या अपने किसी ऐसे देश के बारे में सुना है जहां शादी में किराए (Relatives on Rent) के रिश्तेदारों को बुलाया जाता है. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, हम बात कर रहे हैं साउथ कोरिया (South Korea) की.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ कोरिया में एक बेहद अजीबोगरीब बात का पता चला है. यहां शादियों में किराए के रिश्तेदारों को बुलाया जाता है. लोग अपने बच्चों की शादी में इन रेंट के रिलेटिव्स को बुलाते हैं. इस काम के लिए लोग हजारों रुपये खर्च करते हैं. लेकिन, अपने मन यह सवाल उठ रहा होगा कि साउथ कोरिया में ऐसा क्यों होता है?
किराए के रिश्तेदारों को दी जाती है बेहतरीन ट्रेनिंग
इसकी वजह है कि साउथ कोरिया में ऐसा माना जाता है कि जिस इंसान की शादी में जितने ज्यादा लोग शामिल होंगे वह समाज में उतना ही सम्मानित है. उसका समाज में उतना ही बड़ा रुतबा है. आपको बता दें कि इन किराए के एक्टर्स को बेहद अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है. वह पूरे फंक्शन में इस तरह घुल मिल जाते हैं कि यह पता करना बेहद मुश्किल है कि वह असली रिश्तेदार है या किराए के रिश्तेदार है.
बता दें कि साउथ कोरिया की एक लोकल बेबसाइट ने इस बारे में रिपोर्ट छापते हुए दावा किया है कि देश में कई ऐसी एजेंसियां हैं, जो रिश्तेदार डिमांड के अनुसार सप्लाई करती हैं. यह रिश्तेदार हर घंटे करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक लेते हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral News: एथलिट की मौत के 15 महीने बाद पत्नी ने दिना बेटी को जन्म! इस तरह हुआ यह चमत्कार