Video: रोटी बनाने का सबसे आसान तरीका, यूजर्स बोले...दीदी अब तक कहां थीं आप
Viral Video: एक महिला बहुत सारे आटे को एक साथ बेल कर रोटियां बना रही है. सबसे पहले महिला गूंथे हुए आटे को लेकर उसे किचन के स्लॉट पर फैला लेती है, और रोटियां बनाने लगती है
![Video: रोटी बनाने का सबसे आसान तरीका, यूजर्स बोले...दीदी अब तक कहां थीं आप A woman is seen making many rotis at once with a new idea Trending Video: रोटी बनाने का सबसे आसान तरीका, यूजर्स बोले...दीदी अब तक कहां थीं आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/119c5460eaa9fcd1d945d1c24de951d61713692507417855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: किचन के सबसे मुश्किल कामों में से एक है रोटी बनाना. जी हां रोटी बनाना किसी को सुखी करता है तो कोई मजबूरी में रोटी बनाता है. मार्केट में आज बर्तन धोने से लेकर रोटी बनाने तक की मशीनें उपलब्ध है, लेकिन हाथों से बेली हुई और सेकी हुई रोटियों की बात ही कुछ और होती है. लेकिन बहुत सारी रोटियां एक साथ बनाना आसान नहीं होता. इसी का एक जुगाड़ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला बहुत सारे आटे को एक साथ बेल कर रोटियां बना रही है. सबसे पहले महिला गूंथे हुए आटे को लेकर उसे किचन के स्लॉट पर फैला लेती है. इसके बाद महिला पूरे आटे को बेलन से बेलकर एक गोल ढक्कन की मदद से रोटियों के शेप काट लेती है और उसे तवे पर सेकने लगती है. ऐसा करने से वो एक साथ कई सारी रोटियां एक साथ बना कर उन्हें सेक भी लेती है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को Jessika Jitendra Gupta नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 46.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 1 मिलियन से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. कई लोग इस पर कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ससुराल वाले इसमें भी कमी निकाल लेंगे. एक और यूजर ने लिखा...इनके दिमाग को इक्कीस तोपों की सलामी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है दीदी ने ढाबे पर काम किया हुआ है.
यह भी पढ़ें: Video: बुर्ज खलीफा के टॉप पर पहुंचा डॉली चायवाला, कॉफी पीते हुए वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)