नई दिल्लीः हम में से कई लोगों के लिए सोशल मीडिया साइट सरोगेट मेमोरी वॉल के रूप में काम करते हैं. जिस पर हम अक्सर ऐसी चीजों को वायरल होते देखते हैं, जो आमतौर पर किसी नॉर्मल इंसान की सोच से परे होता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें एक महिला को अपनी शादी अनाउंस करते देखा जा सकता है.


दरअसल सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक यूजर काई ने अपने फॉलोवर्स के साथ अपनी शादी की खुशखबरी शेयर करने का फैसला लिया. जिसके लिए उन्होंने एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने आप सभी को धोखा दिया और एक शख्स से शादी कर ली.' तस्वीर में महिला के हाथ को देखा जा सकता है. जिसमें मेंहदी की खूबसूरत डिजाइन बनी हुई थी.






हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने महिला को शादी के लिए बधाई दी. वहीं एक यूजर ने शादी की घोषणा करती इस तस्वीर को टिक-टैक-टो के वायरल गेम में बदल दिया. यह सब तब शुरू हुआ जब यूजर ने काई की शेयर की हुई तस्वीर पर अपना ध्यान केंद्रित किया और जाली वाले पैटर्न का स्क्रीनशॉट लेते हुए एक बॉक्स पर "x" बनाते हुए तस्वीर ट्वीट की. जिसके बाद जल्द ही एक दूसरे यूजर ने इसे फॉलो किया और काई की तस्वीर को टिक-टैक-टो गेम के लिए कैनवास में बदल दिया.






इसके बाद कई लोगों ने इस खेल में हिस्सा लिया. जिसे लेकर एक यूजर ने कहा कि इस तरह के पोस्ट के कारण वे ऐप नहीं छोड़ रहे थे. वहीं इस तरह के ट्वीट से दुल्हन खुश नहीं लगी जिसके बाद उसने टिक-टैक-टो गेम का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, रोते हुए इमोटिकॉन्स के साथ कहा "इस ऐप पर किसी चीज की घोषणा नहीं कर सकती."






फिलहाल टिक-टैक-टो के खेल को बंद करने वाले ट्वीट को 1 लाख 23 हजार से अधिक लाइक्स मिले. जबकि कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि गेम किसने जीता, वहीं कई लोगों ने अपनी नई शुरुआत भी की. दुल्हन के हाथ की तस्वीर पर 'x' और 'o' बनाकर यूजर्स एक-दूसरे को टिक-टैक-टो के खेल के लिए आमंत्रित करते नजर आए.


 










इसे भी पढ़ेंः
मोदी सरकार ने नए कोरोना पैकेज का किया एलान, हर जिला अस्पताल में दस हजार लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज की सुविधा होगी


कृषि मंत्री ने किसानों से आंदोलन ख़त्म कर बातचीत करने की अपील की, कहा- नहीं बंद होंगी सरकारी मंडियां