Watch: मां ने दिलचस्प अंदाज में बच्ची को सिखाया जीवन का जरूरी सबक, वायरल हुआ वीडियो
Viral News: सोशल मीडिया पर एक मां का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मां अपनी बच्ची को जीवन का महत्वपूर्ण सबक सिखाते नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर हर कोई मां की सराहना कर रहा है.
![Watch: मां ने दिलचस्प अंदाज में बच्ची को सिखाया जीवन का जरूरी सबक, वायरल हुआ वीडियो A woman taught her daughter a lesson about bullying by using a sheet of paper Video Viral Watch: मां ने दिलचस्प अंदाज में बच्ची को सिखाया जीवन का जरूरी सबक, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/9af4c1df95f1bf21e12be4047876187c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: ज्यादातर देशों में बच्चों (Children) को एक अच्छा इंसान (Good Person) बनने और समाज (Society) में अपना योगदान देने के लिए शिक्षित (Educated) होने के लिए स्कूल (School) भेजा जाता है. फिलहाल हमारे देश में कहा जाता है कि बच्चों का पहला स्कूल उनके माता-पिता (Parents) ही होते हैं. वह अपने माता-पिता को देखकर ही जीवन के महत्वपूर्ण सबक बचपन (Childhood) में ही सिखते हैं.
हाल ही में एक मां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ताहेरा नाम की एक महिला अपनी बेटी को जीवन का महत्वपूर्ण सबक सिखाते दिख रही है. ताहेरा पाकिस्तानी नागरिक हैं जो बीते कुछ समय से अमेरिका में रह रही हैं. उन्हें अपनी बच्ची को एक कागज की मदद से एक सबक सिखाया है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि ताहेरा अपनी बेटी से कागज को धमकाने और मतलब बातें करने के लिए कहती हैं और हर एक वाक्य पर कागज को मरोड़ देती हैं. ताहेरा अंत में बच्ची को कागज से माफी मांगने के लिए कहती हैं. बच्ची के माफी मांगने पर जब कागज पहले के जैसा नहीं होता है तो वह कहती हैं, ऐसा अक्सर इंसानों के साथ होता है इसलिए हमेशा गलत नहीं बोलना चाहिए.
ताहेरा के इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सराहा जा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 9.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और यूजर्स (Social Media Users) उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. 8 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने कहा कि बच्चों तक संदेश पहुंचाने का यह एक शानदार तरीका है. वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि बाकी माता-पिता (Parents) को भी यहीं तकनीक अपनानी चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: इस टीचर के पढ़ाने का तरीका है निराला, सभी को आ रहा है पसंद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)