Watch: ट्रैफिक सिग्नल पर बच्चे की मदद करती नजर आई महिला, दिल जीत रहा ये वायरल वीडियो
Viral News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को ट्रैफिक सिग्नल पर रुके होने के दौरान एक गरीब बच्चे की मदद करते देखा जा रहा है.
![Watch: ट्रैफिक सिग्नल पर बच्चे की मदद करती नजर आई महिला, दिल जीत रहा ये वायरल वीडियो A woman was seen helping a child at a traffic signal Viral Video Watch: ट्रैफिक सिग्नल पर बच्चे की मदद करती नजर आई महिला, दिल जीत रहा ये वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/aa59ecd6be28f578ca1536c731b2be38_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: इन दिनों तेजी से बदल रहे आधुनिक समाज में जहां एक ओर लोगों के बीच मानवता धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही है. ऐसे में समय-समय पर कुछ लोग दिखाई देते हैं जो इंसानियत और जीने के तरीके को आसानी से सिखाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में सामने आया है, वीडियो में महिला के दयालु भाव को देख हर किसी का दिल पिघल गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को डॉ अजयिता ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में एक ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों के बीच एक मोटरसाइकिल पर पीछे की सीट पर एक महिला को बैठे देखा जा सकता है. अचानक से एक बच्चा उस महिला के पास आता है और मदद मांगने लगता है.
It doesn't cost much to be kind... pic.twitter.com/Bykv1kqJUE
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) June 10, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि आंख में कुछ जाने के कारण बच्चे को काफी तकलीफ हो रही होती है. वहीं महिला भी गरीब बच्चे की मदद करने हिचकिचाने की बजाए उसे अपने पास बुला कर उसकी आंख में फूंक मारकर आंख से कुछ निकालते दिख रही है. जिसके बाद बच्चे को राहत मिल जाती है.
वीडियो में महिला उस बच्चे के गालों को पुचकारते नजर आती है. वहीं महिला उस बच्चे को अपने पर्स से कुछ पैसे भी निकाल कर देती है. इसे देख यूजर्स अपना दिल हारते नजर आ रहे हैं. वीडियो बांग्लादेश (Bangladesh) का बताया जा रहा है. फिलहाल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Mumbai Fire: मुंबई के अलीबाग में पीएनपी थिएटर में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया काबू करने में जुटीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)