Trending News : पति के घूमने की आदत से थी परेशान, गुस्से में कर दिया ऑनलाइन नीलाम!
Viral News : पति की घूमने की हरकत से परेशान न्यूजीलैंड की एक महिला ने उसे बेचने का प्लान बनाया. महिला ने पति को नीलाम करने के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट पर उसे लिस्ट भी कर दिया. कुछ लोगों ने बोली भी लगाई.
Latest Trending News : पति-पत्नी के रिश्ते (Husband-Wife Relation) में जहां खूब प्यार होता है, वहीं इसमें तकरार भी खूब होती है. कई बार तकरार काफी आगे बढ़ जाती है और दोनों के बीच अलग होने की भी स्थिति बन जाती है. पर क्या आपने कभी सुना है कि पति से तकरार के बाद पत्नी उसे ऑनलाइन नीलाम (Husband Online Sale) कर दे. आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. न्यूजीलैंड (New Zealand) में रहने वाली एक महिला ने ऐसा ही किया है. उसने पहले तो पति को नीलाम करने का एक विज्ञापन (Advertisement) बनाया और फिर उसे एक ट्रेडिंग वेबसाइट (Trading Website) पर अपलोड कर दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
इसलिए उठाया यह कदम
रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड (New Zealand) में रहने वाली लिंडा मैकएलिस्टर (Linda McAliser) ने अपने पति जॉन मैकएलिस्टर (John McAlister) की ज्यादा घूमने की आदत से परेशान थी. लिंडा ने लोकल मीडिया को बताया कि बच्चों की छुट्टियां चल रही थीं और बच्चों की देखरेख करने की जगह जॉन घर से बाहर घूम रहा था. वह उसे बिना बताए घर से घूमने निकल गया था. इन दोनों की शादी साल 2019 में हुई थी. इनके दो बेटे हैं. जॉन आयरिश मूल के हैं. जॉन का कहना है कि उन्हें पत्नी का विज्ञापन काफी मजेदार लगा और इसे देखकर वह खूब हंसे.
ये भी पढ़ें : Video: सांड को काबू में करने के लिए पीठ पर चढ़ गया शख्स, सांड ने ऐसा पटका कि देखकर अटक जाएगी सांस
क्या था विज्ञापन में
लिंडा ने पति को बेचने को लेकर जो विज्ञापन (Advertisement) तैयार किया था वो काफी मजेदार था. उसने विज्ञापन बनाने के बाद पति जॉन को Trade Me पर ‘Husband for Sale’ के तहत लिस्ट किया. विज्ञापन में उसने बताया कि वह 6 फीट 1 इंच लंबा है और उसकी उम्र 37 साल है. पेशे से वह किसान है. लिंडा ने कंडीशन वाले सेक्शन में ‘Used Condition’ लिखा. यही नहीं लिंडा ने लिखा कि अगर कोई इसे खरीदता है तो फ्री शिपिंग (Free Shipping) भी दी जाएगी. खरीदारों ने भी इस विज्ञापन को गंभीरता से लिया. लिंडा के इस विज्ञापन पर 12 बिड्स भी मिलीं. हालांकि तब तक Trade Me वेबसाइट ने इस विज्ञापन को हटा दिया.
ये भी पढ़ें : Watch: पल भर भी बच्चे को अकेला नहीं छोड़ता ये कुत्ता, रखता है मम्मी-पापा से भी ज्यादा ख्याल