Trending News : 500 रुपये के चॉकलेट ने महिला को बना दिया लखपति, रैपर के अंदर निकला गोल्डन टिकट
Trending News : ब्रिटेन में एक महिला के लिए चॉकलेट खरीदना फायदे का सौदा हो गया. ब्रिटेन की यह महिला 500 रुपये की चॉकलेट खरीदते ही लखपति बन गई। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
![Trending News : 500 रुपये के चॉकलेट ने महिला को बना दिया लखपति, रैपर के अंदर निकला गोल्डन टिकट A Women in England won 5 lakh rupees prize in chocolate rapper, read full story Trending News : 500 रुपये के चॉकलेट ने महिला को बना दिया लखपति, रैपर के अंदर निकला गोल्डन टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/d473dcfac3afaf9bb51dac1ae7304df9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News : आमतौर पर आपने कई लोगों के मुंह से सुना होगा कि ज्यादा चॉकलेट नहीं खाना चाहिए. ज्यादा चॉकलेट खाने से नुकसान होता है, लेकिन एक महिला के लिए चॉकलेट खाना नुकसानदायक नहीं, बल्कि फायदे का सौदा हो गया है. ब्रिटेन की यह महिला 500 रुपये की चॉकलेट खरीदते ही लखपति बन गई। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
सुपरमार्केट की तरफ से था खास ऑफर
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना ब्रिटेन की है. यहां Nantwich के एक सुपरमार्केट में चॉकलेट पर स्कीम चल रही थी. इसके तहत चॉकलेट खरीदने वालों की लॉटरी लगने की बात कही गई थी. दावा किया गया था कि चॉकलेट के अंदर 25 गोल्डन टिकट छिपाए गए हैं और इनकी कीमत 5000 से 10000 पाउंड के बीच है. यानी जिसके हिस्से में यह टिकट आएगा उसे 5 से 10 लाख रुपये मिलेंगे. सुपरमार्केट में अपने बेटे के साथ पहुंची 43 साल की सियान वाकर ने यह चॉकलेट Aldi स्टोर से खरीद ली. खरीदते वक्त उन्होंने भी नहीं सोचा था कि उनकी किस्मत बदलने वाली है. जब उन्होंने इस चॉकलेट के रैपर को हटाया तो अंदर एक गोल्डन टिकट मिला, जिसकी कीमत 5000 पाउंड यानी करीब 5 लाख रुपये थी.
ये भी पढ़ें : Trending News: हाथों में बैनर लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी ने रिजवान को किया प्रपोज, सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन
महिला को नहीं हो रहा था भरोसा
महिला ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि एक चॉकलेट की वजह से इतना पैसा मिला है. उसका कहना है कि वह इन रुपयों से अपने सपनों का विस्तार करेगी. वाकर सियान के अलावा 67 साल के स्टीफन डाउलिंग को भी इस तरह का गोल्डन टिकट मिल चुका है. अब भी 23 गोल्ड टिकट निकलने बाकी हैं.
ये भी पढ़ें : Trending News: अपने डॉगी की हरकत से परेशान हो रही थी मां, उसी ने बचाई बच्ची का जान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)