Abdul Kalam Motivational Video: अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam), जो मिसाइल मैन (Missile Man Of India) और जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाने जाते हैं, भारतीय गणतंत्र के 11वें निर्वाचित राष्ट्रपति थे. वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात थे. अब्दुल कलाम बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय थे.
वैसे तो अब्दुल कलाम के हजारों वीडियोज़ आपको सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इन दिनों उनका एक खास वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची ने अब्दुल कलाम से जीवन में सफल होने के लिए कुछ टिप्स मांगी. मिसाइल मैन ने बच्ची को एक मंत्र बताया, जो आपको भी जानना चाहिए.
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक बच्ची को कलाम साहब से ये पूछते हुए देख सकते हैं कि जीवन में सफल होने के लिए वो नई पीढ़ी को क्या टिप्स देंगे. अब्दुल कलाम बच्ची को 4 बातें बताते हैं.
इन चार बातों का रखें ध्यान
सबसे पहले अब्दुल कलाम (Abdul Kalam) कहते हैं कि आपको जीवन में महान उद्देश्य रखना चाहिए. इसके बाद कलाम कहते हैं कि निरंतर ज्ञान प्राप्त करें. कलाम तीसरी महत्वपूर्ण बात कहते हैं, 'आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.' कलाम सबसे आखिर में कहते हैं आपको हर काम के लिए दृढ़ रहना होगा.
अब्दुल कलाम का मंत्र
हमें पूरा यकीन है कि आपको अब्दुल कमाल की ये चार बातें हमेशा ध्यान रहेंगी. जीवन में सफल होने के लिए अब्दुल कलाम ने ये मंत्र दिया है, जिसपर हर किसी को ध्यान देना चाहिए. आपको बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @umda_panktiyan नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें- Flood In India: बाढ़ के पानी में बहती दिखी कई जिंदगियां, देखिए प्रकृति का भयावह मंज़र
ये भी पढ़ें- Viral Video: बंदर ने परेशान शख्स को दी सांत्वना, अपनी गोद में लिटाकर किया दुलार