'ट्रोल्स ने मेरी दिवाली की खुशियां छीन लीं', बुरी तरह ट्रोल होने के बाद अभिनव अरोड़ा का छलका दर्द
एबीपी न्यूज ने भी अभिनव अरोड़ा से कुछ धार्मिक प्रश्न पूछे जिनमें भी अभिनव ने लगभग सभी सवालों का गलत जवाब दिया. लेकिन अब अभिनव अरोड़ा ने मीडिया के सामने आकर अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
Abhinav Arora: विवादित बाल कथा वाचक अभिनव अरोड़ा इन दिनों ट्रोलिंग के दौर से गुजर रहे हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि अभिनव का इस्तेमाल उसके मां बाप ने केवल रील बनाने और पैसा कमाने के लिए किया. कुछ यूट्यूबर्स ने भी अभिनव अरोड़ा को झूठे व्यवहार और रील बनाकर लोगों की श्रद्धा से खिलवाड़ करना बताया.
उन पर आरोप लगे कि वह केवल अपने मां बाप के कहने पर ये सब करते हैं जिससे कि सुर्खियों में बना रहा जा सके. हाल ही में एबीपी न्यूज ने भी अभिनव अरोड़ा से कुछ धार्मिक प्रश्न पूछे जिनमें भी अभिनव ने लगभग सभी सवालों का गलत जवाब दिया. लेकिन अब अभिनव अरोड़ा ने मीडिया के सामने आकर अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अभिनव अरोड़ा ने ट्रोलर्स को दिया मैसेज
न्यूज एजेंसी एनएनआई से बातचीत करते हुए अभिनव अरोड़ा ने ट्रोलर्स को निशाने पर लेते हुए कहा कि आप लोगों ने मेरी खुशियां छीन ली हैं. अभिनव अरोड़ा ने कहा कि मैं पिछली दिवाली बहुत खुश था क्योंकि प्रभु श्री राम ने मुझे बुलाया था और मैंने अपनी आंखों से दीपोत्सव देखा था, अयोध्या जी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था. आगे अरोड़ा ने कहा कि दिवाली तो खुशियां मनाने और बांटने का नाम है, लेकिन इन ट्रोलर्स और यूट्यूबर्स ने मेरी खुशियां छीन लीं. लेकिन कोई बात नहीं आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, और इन यूट्यूबर्स और ट्रोलर्स को भी हैप्पी दिवाली.
“Trolls aur YouTubers ko be diwali ki shubhkamnaein” pic.twitter.com/SvVMgTNxLk
— Smita Prakash (@smitaprakash) October 29, 2024
यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग
अनुपम खेर ने भी की थी तारीफ
अनुपम खेर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था, ‘कल मुझसे मिलने मेरे ऑफिस में ये 10 साल का बच्चा जो पांचवी क्लास में पढ़ता है अभिनव अरोड़ा आया था. अभिनव से मेरी पहली मुलाकात बहुत कम समय के लिए अयोध्या में हुई थी. मैं इसके सनातन के ज्ञान से बहुत प्रभावित हुआ था. इस छोटी उम्र में ये छोटा बच्चा बहुत ही सहजता से, बहुत ही सरलता से प्रभु राम जी की कथा सुनाता है. ये पढ़ाई में तो अच्छा है ही, परंतु इसका यह संदेश भी बहुत अनूठा है और शायद ज़रूरी. प्रभु अभिनव को लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें. अभिनव के माता पिता का भी मैं अभिनंदन करता हूं जय श्री राम.’
SPIRITUAL ENCOUNTER: कल मुझसे मिलने मेरे ऑफ़िस में ये 10 साल का बच्चा जो पाँचवी क्लास में पढ़ता है #अभिनवअरोड़ा आया था! अभिनव से मेरी पहली मुलाक़ात बहुत कम समय के लिए अयोध्या में हुई थी।मैं इसके सनातन के ज्ञान से बहुत प्रभावित हुआ था।इस छोटी उम्र में ये छोटा बच्चा बहुत ही सहजता… pic.twitter.com/53h6ph9Q6F
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 29, 2024
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
दिवाली बाद स्कूल चला जाना, कोई परेशान नहीं करेगा, बोले यूजर्स
वीडियो को Smita Prakash नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स अभिनव को फिर से आड़े हाथों लेते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस तरह के लोगों को प्लेटफॉर्म देना बंद करो. एक और यूजर ने लिखा...अब दिवाली के बाद रोज स्कूल जाना, तेरा धंधा खत्म हो चुका. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह देश चुनौतियों से नहीं इन जैसे लोगों से परेशान है.
यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर