गर्मी के मौसम में पंखा, ऐसी और कूलर के बिना रहना बहुत कठिन होता है. अगर कुछ सेकंड के लिए पंखा भी बंद कर दिया जाता है, तो लगता है किसी ने उठाकर आग पर बैठा दिया हो. कुछ लोगों की तो गर्मी के मारे हालत भी खराब होने लगती है. अब जरा सोचिए भीषण गर्मी में अगर आपको घंटे या डेढ़ घंटे तक गर्मी में फ्लाइट में सफर करना पड़े और ऐसी भी ना चल रहा हो तो आपका क्या हाल होगा. बेशक गर्मी के मारे हालत पंचर हो जाएगी. ऐसा ही कुछ इंडिगो एयरलाइन्स में सफर कर रहे लोगों के साथ हुआ है.


दरअसल शनिवार को यानी 5 अगस्त को इंडिगो की फ्लाइट (नंबर: 6E7261) में मौजूद यात्रियों को एक बुरी स्थिति का सामना करना पड़ा. इंडिगो फ्लाइट ने चंडीगढ़ से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी. पहले तो यात्रियों को 10-15 मिनट तक चिलचिलाती धूप में लाइन में खड़ा रखा गया. फिर जब लोग फ्लाइट में दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि ऐसी भी नहीं चल रहा है. यात्रियों को लगा कि शायद टेक ऑफ के दौरान ऐसी चल जाए, लेकिन तब भी नहीं चला. लोगों को विमान के उड़ान भरने से लेकर लैंडिंग करने तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. उनका हाल बेहाल हो गया. 



सख्त कार्रवाई की मांग 


पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लोगों को गत्ते से हवा करते हुए देखा जा सकता है. अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया कि यात्रियों को पूरी यात्रा के दौरान भीषण गर्मी झेलनी पड़ी. उड़ान के दौरान इस समस्या का समाधान नहीं किया गया. एयर होस्टेस ने गर्मी से परेशान यात्रियों को पसीना पोंछने के लिए टिशू पेपर दिए. महिलाएं और बच्चे पूरे सफर में बैचेन दिखाई दिए. सिंह ने कहा कि ये एक बड़ा तकनीकी मुद्दा है. इंडिगो एयरलाइन्स और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि यात्रियों को फिर कभी इस गंभीर परेशानी का सामना न करना पड़े.


ये भी पढ़ें: कार ने पहले बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, फिर 10KM तक घसीटता ले गया अपने साथ, सामने आई रुह कंपाने वाली Video